माइक्रोप्लानिंग के लिए पुलिस कमिश्नरेट करेगी बूथवार तैयारी

*माइक्रोप्लानिंग के लिए पुलिस कमिश्नरेट करेगी बूथवार तैयारी*
*नफीस खान*
-24 घन्टे के अंदर हर थाने में नियुक्त हों बीएलपीओ
-पुलिस आयुक्त ने दिये सभी अधिकारियों को निर्देश
-पुलिस लाइन में विधानसभा चुनाव तैयारी के सम्बन्ध में बैठक
-बैठक में सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी शामिल हुए
-बैठक में चुनाव तैयारी के लिए बनाई गई टाइम लाइन
-सात दिन के अंदर समस्त सूचनायें कर ली जाएं संकलित
कानपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिये पुलिस कमिश्नरेट कानपुर माइक्रोप्लानिंग करके बूथवार तैयारी करेगी। सभी थानों में अगले 24 घन्टे के अंदर बूथ लेवल पुलिस ऑफिसरों (बीएलपीओ) की नियुक्ति कर ली जाय। यह निर्देश पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बुधवार को पुलिस लाइन में चुनाव के संबंध में हुई बैठक में दिये गए।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की भले ही अभी घोषणा नहीं हुई हो लेकिन इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीती 29 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग ने लखनऊ में प्रदेशभर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सभी राजपत्रित व थाना प्रभारियों की बैठक करके चुनाव की तैयारियों को लेकर समय सीमा तय की। पुलिस आयुक्त ने सभी से कहा कि एक सप्ताह के अंदर ही सभी सूचनायें संकलित कर लें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर सूचना मौके पर जाकर संकलित की जाय कोई भी ऐसी जानकारी न हो जो हवा-हवाई हो । बैठक को संबोधित करते हुए जॉइंट पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने सभी को मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान और उसके बाद के कार्य को समझाया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त आनंन्द कुलकर्णी ने कहा कि मतदान के समय सभी अधिकारी फोर्स की गणना अवश्य अपडेट रखें ताकि ऐसा न हो कि दूसरे जनपद में मतदान कराने चले जाय और यहाँ फोर्स की कमी हो जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *