माननीय उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने पर जबरन ह्रदय रोग संस्था की जमीन में बनाया जा रहा है साइकिल स्टैंड

*माननीय उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने पर जबरन ह्रदय रोग संस्था की जमीन में बनाया जा रहा है साइकिल स्टैंड*

*नफीस खान*
विवादित जमीन पर खुदाई करके जबरन साइकिल स्टैंड बनवा रहे हैं जो सीधे न्यायालय की अवमानना है राम जानकी बनाम सरकार के नाम से दो मुकदमे माननीय उच्च न्यायालय में लंबित हैं जिसमें मेडिकल कॉलेज व हृदय रोग संस्थान के अधिकारी उपस्थित हो रहे हैं इसके बावजूद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी आंख बंद किए हुए हैं और जो रोग के डायरेक्टर डॉ विनय कृष्णा अवैध तरीके से इससे पूर्व भी कई जगह अवैध निर्माण करके कब्जा कर चुके हैं बिना सरकार के अनुमोदन के बिना सरकार की दी हुई जगह पर जबरन अपना हक जताते हुए यह सारा कृत्य कर चुके हैं इनके खिलाफ शासन द्वारा जांच भी जारी है इनकी एक आंख खराब है यह तथ्य छिपाकर उन्होंने सरकार को गुमराह भी किया है इसकी जांच भी शासन स्तर से हो रही है एक अन्य मामले में लूटपाट करने के मामले में भी इनका नाम है स्वरूप नगर थाने में इनके खिलाफ आर एस एस के कार्यकर्ता द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर इनके खिलाफ आर एस एस के परिजन की मृत्यु होने पर उनके खिलाफ सरूर नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ माननीय न्यायालय द्वारा इन्हें उसमें तलब भी किया जा चुका है इसमें आरोपित है इनके साथ भी नामित है अपने भ्रष्टाचार कार्यों के चलते बिना काफी चर्चित है अब तक सरकार को करोड़ों रुपए का चूना बजट के नाम पर लगाकर खा चुके हैं इनके प्रत्येक कार्य की जांच सरकार नहीं करा पा रही है क्योंकि शासन के एक मंत्री का इनके ऊपर पूरा वरद हस्त है परंतु इसके बाद बाकी सभी फाइलें खोली जाएंगी और उनको जेल की हवा खानी पड़ेगी क्योंकि कई बैंकों द्वारा की गई हैं सरकार अगर इसकी जांच करा ले नियमानुसार चाहिए तत्काल भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा सकते हैं करोड़ों रुपए अस्पताल में अस्पताल बनाने के नाम पर लाए अस्पताल भी अधूरा पड़ा है बिना कैबिनेट की मंजूरी के और एक आवाज को चलवा दिया लाखों रुपए का उसमें रखा सरकारी सामान गायब कर दिया सरकारी एंबुलेंस गायब कर दी अब सीधे सरकार की आंखों में धूल झोंक कर एक आंख खराब होने के बावजूद शासन को आज तक उन्होंने यह छुपाए रखा पहुंचकर इस सारे मामले दबाए हुए हैं परंतु अब यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है और भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है शासन इस मामले को तुरंत संज्ञान ले प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा महोदय महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल सचिव गौरी शंकर प्रदर्शित सचिव मुख्यमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पोर्टल पर यह सब डाला जा रहा है और जो व्हाट्सएप पर हैं उनको व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा है शासन इस मामले को संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करें और ऐसे भ्रष्टाचारी रिजर्व के डायरेक्टर डॉ बिना कृष्णा के समस्त मामलों की जांच कराएं अब तक इनको जितना बजट दिया गया है उसका उपयोग उन्होंने कहा किया जहां अस्पताल बनाया उसका निरीक्षण किया जाए और इनके तबादला गैर जनपद होने के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए कि जब न्यायालय में मामला लंबित है माननीय उच्च न्यायालय में किसके आदेश से यह उस राम जानकी वाली जगह पर कब्जा कर रहे हैं
संतोष यादव विशेष संवाददाता news24 प्राइम कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *