माननीय सतीश महाना ने आज छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय में युवा युवतियों को वितरण किया स्मार्टफोन और टेबलेट
*माननीय सतीश महाना ने आज छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय में युवा युवतियों को वितरण किया स्मार्टफोन और टेबलेट*
*नफीस खान*
मा0 औद्योगिक विकास मंत्री, उ0प्र0, श्री सतीश महाना ने आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मा0 विधायक श्री महेश त्रिवेदी, जिलाधिकारी श्री विशाख जी, रजिस्ट्रार विश्वविद्यालय श्री अनिल कुमार यादव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मा0 औद्योगिक विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डी0जे0 शक्ति कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। इसमें एक करोड़ युवाओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित करने की योजना है, इस योजना का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 25 दिसंबर, 2021 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में लगभग एक लाख युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण कर किया गया। इसी क्रम में आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में जनपद के विभिन्न कॉलेजों में अध्यनरत युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आई0आई0टी0 इलेक्ट्रॉनिक ने जिस प्रकार बहुत तेजी से प्रगति की है उसके कारण एक स्लोगन आया था “कर लो दुनिया मुट्ठी में” आजकल दुनिया बहुत छोटी है और हर उस व्यक्ति के पास सॉरी वह जानकारी उपलब्ध है जो वह चाहता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने सोचा कि हमारे प्रदेश के युवाओं के हाथ में टैबलेट व स्मार्टफोन होना चाहिए धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे तो आईपैड भी होगा और अलग-अलग प्रकार के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इक्यूपमेंट आपके हाथ में होंगे। लेकिन एक शुरुआत बहुत बड़ी शुरुआत लगभग एक करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देने की मा0 मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आज लगभग 2800 टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राओं को किया जा रहा है शेष अन्य बच्चों को उनके विद्यालय में जहां वो शिक्षणरत हैं वहां पर वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन सबके पास होते हैं लेकिन हम इस स्मार्टफोन का उपयोग अपने लिए कितना करते हैं, अपने भविष्य के लिए कितना करते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर जिन बच्चों ने टैबलेट व स्मार्टफोन प्राप्त किया है, मैं उन सब से निवेदन करता हूं कि टैबलेट/स्मार्ट फोन का उपयोग आप अपने लिए, अपनी जानकारी के लिए, अपनी शिक्षा के लिए, अपने रोजगार के अवसर तलाशने के लिए करेंगे, इसमें व्यर्थ में अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आप जीवन में जो करते हैं उसमें डिलीट का ऑप्शन नहीं होता है, आप अपने जीवन में जो भी करें बस सावधानी से करें। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने आई0आई0टी0 कानपुर में बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही थी कि जब हम आजादी का 100वॉ वर्ष मना रहे होंगे, उस समय का भारत कैसा होगा यह हमारे आज के युवा तय करेंगे।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने कहा कि जनपद में विभिन्न कालेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जनपद कानपुर नगर में आज टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं स्वावलंबी बनाए जाने के लिए उन्हें निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक अति महत्वाकांक्षी योजना है, जो माननीय मुख्यमंत्री जी के तत्वाधान में आयोजित है। जनपद कानपुर नगर में अब तक डी0जी0 पोर्टल पर लगभग एक लाख तीस हजार छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज इस मंच के माध्यम से 516 छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है, शेष अन्य को उनके विद्यालय में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टैबलेट/स्मार्टफोन से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई में बहुत बड़ा फायदा होगा।
इस अवसर पर विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार श्री अनिल कुमार यादव ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उनके आगे की शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण योगदान करेगा। उन्होंने कहा कि आज 2792 छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया गया, जिसमें 1292 टैबलेट व 1500 स्मार्टफोन सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां प्रेक्षागृह में उपस्थित क्राइस्टचर्च कालेज, बीएनडी कालेज, डीएवी कालेज, डीजी गर्ल्स कॉलेज, यूनिवर्सिटी कैंपस के उपस्थित 516 बच्चों को टैबलेट/स्मार्टफोन मा0 औद्योगिक विकास मंत्री जी के करकमलों द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, जी0एम0डी0आई0सी0 श्री सुधीर श्रीवास्तव सहित संबंधित विद्यालायों के अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
————————