उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले बड़ने लगे
*उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले बड़ने लगे*
*नफीस खान*
भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की वजह से दैनिक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साल के पहले दिन 1 जनवरी को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 22,775 नए मामले सामने आए जो छह अक्टूबर के बाद से सार्वाधिक हैं. देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है. इसके साथ ही वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 161 नए मामले सामने आने के बाद इससे जुड़े मामलों की संख्या बढ़कर 1431 हो गई है.कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर ने पहले ही दस्तक दे दी है और ओमिक्रॉन ने डेल्टा वेरिएंट का स्थान लेना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि फरवरी या मार्च महीने में कोरोना से संक्रमित होने वालों मरीजों की संख्या अपने चरम पर होगी और उस दौरान प्रतिदिन आने वाले मामलों की तादाद दो लाख तक पहुंच सकती है. #😱मार्च में कहर मचाएगा कोरोना!😷