राज्य स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला में सम्मानित हुए कानपुर नगर के तीन शिक्षक
राज्य स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला में सम्मानित हुए कानपुर नगर के तीन शिक्षक
प्रयागराज, शैक्षिक व्यवस्था में निरंतर उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित विचारधारा मिशन शिक्षण संवाद ने बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज के सहयोग से राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर वह 25 दिसंबर को किया इस कार्यशाला में राज्य के 75 जनपदों से चुने हुए विशिष्ट शिक्षक उपस्थित हुए एवं अपने किए जा रहे कार्यों से मंच द्वारा सभी को अवगत कराया।
कानपुर से प्राथमिक विद्यालय पासी के डेरा की अध्यापिका रुचि त्रिवेदी ने कानपुर नगर में मिशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं प्रभावों को प्रस्तुत किया तथा मिशन गीत एवं स्वरांजलि में अपनी प्रस्तुतियां दी। प्राथमिक विद्यालय उदयापुर के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने आज के समय में शिक्षा की आवश्यकता एवं शिक्षा के प्रकार पर अपनी प्रस्तुति प्रदान की। घाटमपुर की अध्यापिका प्रभा प्रजापति ने टी एल एम प्रदर्शित किया। दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्य कांत तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी एवं प्रयागराज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर तीनों अध्यापकों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।