मोदी आईआईटी के 5 मेधावी को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने वह 28 दिसंबर को संस्था के 54 में दीक्षात समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने कानपुर नगर आ रहे

*मोदी आईआईटी के 5 मेधावी को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने वह 28 दिसंबर को संस्था के 54 में दीक्षात समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने कानपुर नगर आ रहे*
*नफीस खान*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को करीब 3 घंटे शहर में रहेंगे उनके आने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है पीएम मोदी मेट्रो से बैठकर आई आई टी से रावतपुर का सफर करेंगे
28 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी से शहर आकर पहले आई आई टी के समारोह निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे वह जनसभा को संबोधित करेंगे वह मेट्रो का सफर करके उद्घाटन भी कर सकते हैं कि उनके आने को लेकर सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण डीएम विशाख जी और एडीएम सिटी अतुल कुमार सबसे पहले निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचेवहां से निकलकर सभी अफसर आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचे वहां की तैयारियों का जायजा लिया डीएम ने पीएम के आईआईटी से रावतपुर तक सफर को लेकर तैयारियां समझी मिलने वाली एनओ सी और बचे हुए कामों के बारे में मेट्रो के अफसर से पूछाकिसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल जानकारी देने का आदेश दिया निराला नगर रेलवे मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर आज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है सभी को युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया हजारों लोगों को बैठने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली हर बिंदु पर सभी विभाग के अफसरों की बीच मंथन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *