अंतरराष्ट्रीय पुलिस फुटबॉल धमाकेदार जीत प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर पुलिस लाइन मैदान में हुआ

*अंतरराष्ट्रीय पुलिस फुटबॉल धमाकेदार जीत प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर पुलिस लाइन मैदान में हुआ*
*नफीस खान*

अंतरजनपदीय पुलिस फुटबाल में कानपुर की धमाकेदार जीत 24 वीं अंतरजनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
-पुलिस लाइन मैदान में हुआ आयोजन
कानपुर। 24 वीं अंतरजनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में कानपुर की टीम ने औरेया पर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर विजयी आगाज किया। आज गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में शहर की टीम का मुकाबला इटावा से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में कानपुर देहात और ललितपुर की टीम आमने-सामने होगी।
बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में हुई प्रतियोगिता का
उद्घाटन पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पांच मुकाबलों का आयोजन किया गया। पहले मुकाबले में कानपुर की टीम ने औरेया को 11-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। शहर की टीम से पुलिस उपायुक्त संजीव त्यागी और नारायण शेखर ने अकेले ही पांच-पांच गोल दागकर टीम को बड़ी जीत दिलाई।
वहीं, दूसरे मुकाबले में कानपुर देहात की टीम ने झांसी को 2-0 से शिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में इटावा ने जालौन को 3-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता का चौथा मुकाबला ललितपुर बनाम कन्नौज के बीच हुआ। इसमें ललितपुर की टीम 4-1 से विजयी रही। दिन का अंतिम मुकाबला इटावा और फतेहगढ़ के बीच हुआ। एकतरफा मुकाबले में फतेहगढ़ 5-0 से विजयी रहा। दो दिवसीय प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया गया जाएगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंन्द प्रकाश तिवारी, डीसीपी मुख्यालय संजीव त्यागी, एडीसीपी लाइन बसन्त लाल, एसीपी मो0 अकमल, मृगांक शेखर पाठक, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *