*कानपुर नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे नगर आयुक्त ने कानपुर नगर में करोना अन्य बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया

*कानपुर नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे नगर आयुक्त ने कानपुर नगर में करोना अन्य बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया*

*नफीस खान*
कानपुर महानगर की मा0 महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय एवं कानपुर के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 के नेतृत्व मे आज दिनांक 08.12.2021 को ंकोरोना एवं ओमिकॉन की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता महारैली का आयोजन जोन संख्या-5 के अन्तर्गत जागेश्वर हॉस्पिटल(गोविन्दनगर) से 10.00 बजे प्रातः किया गया। यह रैली जागेश्वर हॉस्पिटल (गोविन्दनगर) से प्रारम्भ होकर चावला चौराहा से दुर्गा माता मन्दिर(गोविन्दनगर) से 11 ब्लाक गोविन्दनगर(राधा स्वामी पार्क) पर रैली का समापन हुआ। माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय एवं नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 के द्वारा महारैली का प्रारम्भ कराया गया, साथ ही रैली के दौरान कोरोना (कोविड-19) एवं ओमिकॉन जैसी महामारी से बचाव हेतु क्षेत्रीय नागरिको एवं जन-मानस को जागरूक किया गया। रैली के दौरान मा0 महापौर जी एवं नगर आयुक्त द्वारा गोविन्द नगर की दुकानों पर लोगों को मास्क, बचाव के पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। रैली में क्षेत्रीय पार्षद श्री नवीन पण्डित द्वारा नागरिकों संग प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर मा0 महापौर जी ने कहा कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। कानपुर में जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवायी है, वह तत्काल लगवा ले, जिससे करोना वायरस व ओमिकॉन जैसे घातक संक्रमण से बचा जाये।

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सफाई अभियान निरन्तर चला रहा है, इसके बावजूद भी यदि कही गन्दगी मिलती है, तो तत्काल नगर निगम को अवगत कराये, सफाई की समस्या का निदान उसी दिन सुनिश्चित किया जायेगा।

महारैली में माननीय महापौर प्रमिला पाण्डेय, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, डा0 अजय संखवार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री नवीन पण्डित पार्षद, श्री स्वर्ण सिंह उप नगर आयुक्त, श्री अरविन्द यादव जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-5, समस्त स्वच्छता निरीक्षक, श्री रफजुल रहमान डिपो इंचार्ज एवं क्षेत्रीय नागरिक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *