कानपुर नगर में उ0प्र0, मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रूपये 710.95 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया

**कानपुर नगर में उ0प्र0, मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रूपये 710.95 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया।*

*नफीस खान*
*कानपुर* में आज उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0, डा0 दिनेश शर्मा ने आज जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रूपये 710.95 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। मा0 उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मा0 उप मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ सीसामऊ विधानसभा की जनता को समर्पित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में राशि वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के उपकरण/संयंत्र, आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड का वितरण, गैस के कनेक्शन शौचालय निर्माण के संबंध में राशि उपलब्ध कराने का कार्य आज किया गया है। आज सब लोगों के सामने प्रदेश का वातावरण बदला है प्रदेश में आज यह वातावरण बना है कि सुशासन के नाते आज उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है और साढ़े चार वर्षों के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में 250 माध्यमिक विद्यालय, 70 डिग्री कॉलेज, 12 विश्वविद्यालय बनाए गए हैं। डिफेंस कॉरिडोर कई हजार करोड़ का बन रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लाभ बहुत जल्द कानपुर की जनता को मिलने जा रहा है। प्रदेश में पॉच-पॉच एक्सप्रेसवे पर बन रहे हैं तथा छः-छः मेट्रो पर कार्य चल रहा है। आज प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो चुके हैं और 64 के आदेश पारित हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के 75 के 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो इस दिशा में उ0प्र0 सरकार कार्य कर रही हैं और साथ ही नौजवानों के रोजगार के लिए स्टार्टअप नीति को आगे बढ़ाया जा रहा है इसके लिए हजारों करोड़ों का बजट रखा गया है, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं तथा करोड़ों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने का कार्य किया गया है, चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है, साढे तीन लाख के आसपास संविदा पर नौकरी दी गई है, आईटी क्षेत्र में कई लाख लोगों को रोजगार देने का कार्य किया गया है। पहले प्रदेश नकल का उद्योग बनता जा रहा था, भ्रष्टाचार लोगों का मापदंड बनता जा रहा था उस प्रदेश की स्थिति बदली है, 4 लाख 68 हजार निवेश पहले आया है, तीन लाख करोड़ के निवेश पर एम0ओ0यू0 साइन होने के बाद कार्य प्रारंभ हुए, कोरोना के समय जब देश ही नहीं पूरे विश्व की गतिविधियां बंद हो गई थी उस समय 1 वर्ष में 65 हजार करोड रुपए का निवेश आया। कोरोना के संकट काल में पूरा विश्व कराहने लगा, कोरोना काल में प्रदेश में दिवंगत होने वालों की संख्या की तुलना यदि किसी अन्य देश से की जाए तो वह बहुत कम थी। देश में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वैक्सीन बना ली गई तथा 100 करोड़ की जनता ने वैक्सीनेशन भी करा लिया है वह भी निःशुल्क। प्रदेश की जनता को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत निःशुल्क आवास, गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली कनेक्शन, वैक्सीनेशन इत्यादि का लाभ मिला तथा आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज करा सकता है। सरकार ने जवाबदेही सरकार के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यो में और तीवृता आये प्रदेश में खुशहाली का माहोल स्थापित हो इसलिये प्रदेश की जनता सरकार पर अपना विश्वास बनाये और आर्शिवाद प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय पीडितों को साहयता उपलब्ध कराने के साथ अबतक 557 आक्सीजन के पलान्ट सक्रिय किये गये है तथा 75 जिलों वैटिलेटर सहित आक्सीजन युक्त बेडों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने धारा 370 को हटाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विकास की अविरुद्ध गंगा तेजी से बढ रही है। प्रदेश में उद्योग विकसित किये गये है, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत की उपलब्धता की जा रही है।
इस अवसर पर मा0 उप मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करने वाले एफ0पी0ओ0 ग्राम बेहटा बुजुर्ग विकास खण्ड भीतरगांव के श्री अखिलेश सिंह एवं ग्राम पारा प्रतापपुर विकास खण्ड चौबेपुर के श्री राजकिशोर को टैªक्टर की चाभी भेट की। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी श्री सुनील कुमार, श्री रवि, श्रीमती अनीता, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती पदमा वर्मा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी श्रीमती रुखसाना, श्रीमती सुनीता, श्रीमती बिटान, श्रीमती रूपरानी, श्रीमती दुखिया को आवास की चाबी वितरित की। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी श्री हरिओम त्रिपाठी, श्रीमती सरला सिंह, श्री दीपक त्रिवेदी, श्री बृजेंद्र सिंह, श्री परितोष को प्रमाण पत्र वितरित किये। राष्ट्रपति ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभार्थी सुश्री प्रतिमा, श्रीमती शारदा, श्रीमती बेबी यादव, श्रीमती पूनम, सुश्री दीपिका श्रीवास्तव को चेक प्रदान किये। कन्या विवाह सहायता/शिशु मातृत्व हित लाभ के अंतर्गत लाभार्थी श्रीमती रीता देवी, श्री राम गुलाब कुशवाहा, श्री हरिनाथ पाण्डेय, श्री नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्री शील कुमार को चेक प्रदान किया। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लाभार्थी श्री हरिश्चन्द्र, श्रीमती शाना परवीन, श्री राम लखन को गोल्डन कार्ड वितरित किये।
मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा परियोजनाओं के किये गये लोकार्पण जिसमें उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में यांत्रिक, रसायन, विद्युत तथा टेक्सटाइल, प्रयोगशालाओं की रिनोवेशन का कार्य, परियोजना की लागत 67.34 लाख रुपए तथा उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में वीविंग लैब की रिनोवेशन का कार्य, परियोजना लागत 81.92 लाख रुपए।
शिलान्यास परियोजनाओं के अन्तर्गत संगीत टॉकीज से जीटी रोड तक फुटपाथ निर्माण, परियोजना लागत 17 लाख रुपए, ईदगाह चौराहे से ब्रह्मनगर चौराहा होते हुए बालाजी चौक तक फुटपाथ निर्माण कार्य, परियोजना लागत 13.46 लाख रुपए, सेंट्रल पार्क से श्याम भवन चौराहे से सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य, परियोजना लागत 18.62 लाख रुपये, जूही पटेल के सामने से सुलभ शौचालय कालपी रोड तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य, परियोजना लागत 26.88 लाख रुपए, जरीब चौकी चौराहे से घंटाघर चौराहे तक विभिन्न स्थलों पर साइड पटरी का कार्य, परियोजना लागत 115.73 लाख रुपए, विजयनगर से जरीब चौकी तक साइड पटरी का कार्य, परियोजना लागत 370 लाख रुपए।
इस मौके पर ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, ज्वाला देवी बालिका इण्टर कालेज कानपुर कन्या माहविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा एवं प्रोद्योगिकी विभाग श्रीमती नीलिमा कटियार, मा0 सांसद मिश्रिख श्री अशोक रावत, मा0 महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक, श्री विजय बहादुर पाठक, मा0 विधायक श्री उपेन्द्र पासवान, श्री सुरेंद्र मैथानी, श्री महेश त्रिवेदी, मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सुनील बजाज, श्री कृष्ण मुरारी शुक्ला, मा0 क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मानवेंद्र सिंह, पूर्व प्रत्याशी सीतामऊ विधानसभा श्री सुरेश अवस्थी उपस्थित थे। ————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *