युवोत्थान कार्यक्रम में प्रोफेशनल युवाओं से संवाद किया

युवोत्थान कार्यक्रम में प्रोफेशनल युवाओं से संवाद किया*
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी द्वारा प्रोफेशनल युवाओं से सीधे जुड़ने के लिए कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा के नेतृत्व मे आज युवोत्थान कार्यक्रम नेहरू नगर स्थित आशिम सभागार अंध विद्यालय में आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा रहे, कार्यक्रम में बैंकर्स, विधि छात्र, एमबीए छात्र सहित करीब 1000 प्रोफेशनल युवा उपस्थित रहे, मंच का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा द्वारा किया गया, युवोत्थान कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने तत्पश्चात युवोत्थान कार्यक्रम में आये प्रोफेशनल युवाओ से अपने उद्बोधन में
राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओ की भूमिका पर विचार रखे, आदरणीय मोदी जी एवं योगी जी द्वारा किए जा रहे कार्य एवं उनके दीर्घकालिक परिणामों एवं लाभों से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से आज भारतीय सेना को सीमा पर प्रतिकार करने के लिए किसी से पूछने की आवश्यकता नहीं है और किस प्रकार से भारतीय सेना अपने पराक्रम से चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो एयर स्ट्राइक हो या डोकलाम में चीनी सैनिकों को खदेड़ने की बात हो भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से शत्रुओं के दांत खट्टे कर दिए हैं॥ आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है जहां एक तरफ अनेक विकसित राष्ट्र गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने में असमर्थ दिखे वहीं भारत ने अपने नागरिकों को 110 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के टीके भी लगवाए और विश्व के अनेक देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई॥ उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर संपूर्ण विश्व को सनातन संस्कृति से परिचित करा रहा है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,सुद्रढ़ कानून व्यवस्था की बात हो, या उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा की बात हो या कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण की योजना आदरणीय योगी जी और मोदी जी ने भारत की संस्कृति और सभ्यता को पुनर्स्थापित करने के लिए सतत प्रयास किया है और यह प्रयास अनवरत जारी है॥
उन्होंने बताया कि आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और भारत विश्व गुरु बने इसके लिए आदरणीय मोदी जी और योगी जी को सतत जन आशीर्वाद और युवाओं के सहयोग की आवश्यकता है॥
कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की, जिसमे शिवांग मिश्रा जी , सुनील साहूजी, पवन गुप्ता, अमित बाथम जी,परमवीर सिंह गंभीर, अजय दीक्षित, सौरभ तिवारी ,बिपिन शर्मा, अंकित गुप्ता, परवेज, रविंद्र आशीष अग्रवाल, शिवेश दुबे सुयश पांडेय, कार्यक्रम संयोजक ऋतुराज मिश्रा आदि मंडल कार्यसमिति सदस्य, मंडल पदाधिकारी एवं मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।
*निवेदक*:- *शिवांग मिश्रा जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर उत्तर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *