छत्तीसगढ़) बिलासा साहित्य संगीत धारा के 7 साहित्यकारों के 13 काव्य संग्रह का विधानसभा अध्यक्ष निवास में हुआ भव्य विमोचन

रायपुर- (छत्तीसगढ़) बिलासा साहित्य संगीत धारा के 7 साहित्यकारों के 13 काव्य संग्रह का विधानसभा अध्यक्ष निवास में हुआ भव्य विमोचन

गत दिनाँक 3 दिसम्बर दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी के निवास स्थान पर बिलासा साहित्य संगीत धारा मंच के साहित्यकारों का साझा संकलन “बिलासा मेरी काव्य यात्रा”, सुकमोती चौहान रुचि जी के दो काव्य संग्रह छप्पय माला एवं मैं तेरी आवाज़ हूँ, पद्मा साहू पर्वणी जी का काव्य संग्रह पद्मांजलि, तोरनलाल साहू जी का काव्य संग्रह विविधा, माधुरी डड़सेना मुदिता जी के पाँच काव्य संग्रह क्रमशः माधुरी मंजरी, माधुरी मंजूषा, माधुरी मुक्ता, माधुरी मंथन एवं माधुरी मंत्रणा, इंद्राणी साहू साँची जी का काव्य संग्रह साँची सुरभि, रामनाथ साहू ननकी जी का काव्य संग्रह कुण्डलियानंद का सामूहिक विमोचन विधानसभा अध्यक्ष जी के आतिथ्य में उनके कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ज्ञान की देवी माँ शारदे की पूजा-अर्चना से हुई। तत् पश्चात अतिथियों के स्वागत के क्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया, विशिष्ट अतिथि बलिदास मानिकपुरी एवं नवलदास मानिकपुरी जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उन्होंने सभी साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके छंद संग्रहों का विमोचन किया। कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन के पश्चात् क्रमशः माधुरी डड़सेना मुदिता जी ने अपने मधुरिम गीत से कार्यक्रम में समा बांधने का काम किया। तत् पश्चात सुकमोती चौहान रुचि जी ने छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना प्रस्तुत की, केवरा यदु मीरा जी ने बेटियों पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया, पद्मा साहू पर्वणी जी ने छत्तीसगढ़ी गीत का गायन किया, इंद्राणी साहू साँची जी ने विधाता छंद में छत्तीसगढ़ी मुक्तक प्रस्तुत किया, तोरनलाल साहू जी ने छत्तीसगढ़ी में चटपटे दोहे प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में साझा संकलन में सहभागिता हेतु विनोद कुमार चौहान जोगी एवं गोकुलानंद चौहान को पुस्तक भेंट करके सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु बलिदास मानिकपुरी, रामनाथ साहू ननकी, तेरस कैवर्त्य आँसू, परशुराम चौहान, मानकदास मानिकपुरी, दुर्गा प्रसाद साहू जी को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मानक दास मानिकपुरी, भानु चौहान, महेश साहू, एवं कमलेश जी की गरिमामई उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य माधुरी डड़सेना मुदिता जी ने किया तथा कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में मंच के अध्यक्ष सुकमोती चौहान रुचि, संरक्षक रामनाथ साहू ननकी, संस्थापक तेरस कैवर्त्य आँसू ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की एवं आगे भी इसी तरह के सफल आयोजन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *