गोदाम पर हो रही घटतौली से परेशान कोटेदारों ने दिया ज्ञापन

गोदाम पर हो रही घटतौली से परेशान कोटेदारों ने दिया ज्ञापन

तालबेहट – बुधवार को उपजिलाधिकारी तालबेहट को क्षेत्रीय कोटेदारों ने ज्ञापन देकर बताया कि तालबेहट व हर्षपुर गोदाम पर कोटेदारों को 52 किग्रा के हिसाब से तौल में 48-49 किग्रा की बोरियो दी जाती है जबकि बोरियो की तौल भी नही काटी जाती है । सवाल करने पर गोदाम प्रभारी द्वारा बड़े कांटे के खराब होने का हवाला देकर आनाकानी की जा रही है । कोटेदारों को प्राप्त सरकारी माल में हो रही घटतौली से काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । क्षेत्रीय कोटेदारों ने उठान में सही तौल कर पूर्ण राशन सामग्री दिलाने एवं खराब कांटे के त्वरित सुधार कर समस्या से निदान करने की गुहार लगाई है । ज्ञापन पर अवधेश पुरोहित, धनपाल सिंह, महाराज सिंह, हनुमत सिंह, सेनपाल सिंह, अरविन्द कुमार, कुसुम, फूलवती, मेहरबान, पहलवान सिंह, रामजू राजा, ममता,गुलाब सिंह, देशपत, धीरज सिंह, राजकुमार, सुनील, राजीव, केहर सिंह, राजेश, अरविन्द, प्रीतम सिंह, राजेश कुमार, लक्ष्मन सिंह , राजेश साहू, भगवान सिंह आदि के हस्ताक्षर बने थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *