नहर टूटने से किसानों की फसलें हुईं जल मग्न-कई एकड़ खेतों की फसलें चौपट-किसानों ने मदद के लिए उच्च अफसरों से लगाई गुहार

नहर टूटने से किसानों की फसलें हुईं जल मग्न-कई एकड़ खेतों की फसलें चौपट-किसानों ने मदद के लिए उच्च अफसरों से लगाई गुहार
धनौरी/राठ/हमीरपुर जनपद के गौहाण्ड ब्लाक के धनौरी गाँव में नहर टूट जाने के कारण खेतों में पानी भर गया जिसके फलस्वरूप किसानों की फसलों की भारी क्षति हो गयी।
इसी क्रम में आपको बता दें की यह नहर मौदहा डेम ब्रह्मानंद बाँध से निकली हुई है।
जिसमें ठेकेदारों ने ठीक से खुदाई नहीं कि व इसकी बंधी भी मजबूत नहीं की थी जिसका खामियाज़ा किसानों को भुगतना पड़ा।
किसानों से बात करने पर उन्होंने सारी बात स्वयं मीडिया को बताई।
आपको ज्ञात हो किसान ईश्वर दास पुत्र छम्मी की तीन एकड़ की फसल जल मग्न होने से क्षति ग्रस्त हुई तो वहीं किसान शुशील की दो एकड़ व राजकुमारी की दो एकड़ व शंकर की तीन एकड़ कंधी लाल की डेढ़ एकड़ वृन्दा रानी की डेढ़ एकड़ व चंद्रपाल डेढ़ एकड़ एवं परम लाल की तीन एकड़ फसल जन मग्न होने से क्षति ग्रस्त हो गयी।
फसलों में गेहूँ मिर्च व मटर की फसलें थीं।
नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने उच्च जिम्मेदार अफसरों से मदद की गुहार लगाई है।
फसलों के नुकसान होने के चलते किसान वेहद परेशान व उदास देखने को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *