2022 में सपा की सरकार बनी तो व्यापार आयोग का होगा गठन- केशव बाबू
2022 में सपा की सरकार बनी तो व्यापार आयोग का होगा गठन- केशव बाबू
महोबा- समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे व प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे के आगमन पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू द्वारा बैठक मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष बाबू चौरसिया के आल्हा चौक स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय अखिलेश यादव की 01 दिसंबर को महोबा में होने वाली जनसभा की तैयारी व 05 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले व्यापारी महाकुंभ के लिए व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दोनों कार्यक्रमों में पहुँचाने की तैयारी के लिए व्यापारियों से डोर टू डोर संपर्क करके व्यापारियों से आग्रह किया जाएगा कि जिस तरह भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज व्यापारी परेशान हो गया है चाहे नोटबन्दी हो या जीएसटी जैसे कानून की मार सिर्फ व्यापारी ही झेल रहा है अभी हाल ही में फुटवियर ओर कपड़ा में अतिरिक्त टैक्स बढ़ाया गया जिससे दोनों ड्रेडो के साथ साथ आम जनमानस को भी इसका खामियाजा भोगना पड़ रहा है, सरसों के तेल के दाम आसमान छू रहे गरीब आदमी को रोजगार नही मिल रहा है ऊपर से बेतहाशा महँगाई के कारण व्यपार चौपट हो रहे है इन्ही सब मुद्दों को लेकर आज उत्तर प्रदेश का व्यापारी भाजपा सरकार को बदलने का मन बना लिया प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे ने कहा कि व्यापारी हताश न हो उत्तर प्रदेश में पुनः समाजवादी की सरकार बनवाओ जिससे व्यापारी भी खुशहाल हो और जनता भी खुशहाल रहे माननीय अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया है कि समाजवादी सरकार बनने पर सबसे पहले व्यापारी आयोग का गठन किया जयेगा
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशव बाबू शिवहरे नंदकिशोर शिवहरे प्रदेश सचिव समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष बाबू चौरसिया, जिलामसचिव अवधेश रैकवार जिला सचिव रमेश अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।