ग्राम प्रधान और सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी के कारण मर रहे हैं गोवंश
ग्राम प्रधान और सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी के कारण मर रहे हैं गोवंश
मुन्ना राठौर
एक तरफ सरकार तथा प्रशासन गौ रक्षा के लिए तमाम प्रकार के उपाय तथा योजना चलाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाखों करोड़ों रुपऐ खर्च कर रही है, तो वही दूसरी ओर प्रशासन के भ्रष्ट कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गौशाला चलाने के लिए जानवरों के भोजन के लिए मिला पैसा हड़प कर रहे हैं। जिससे आए दिन भूख से तड़प कर गोवंश मरते नजर आ रहे हैं, यह मामला जनपद महोबा के चरखारी विकास खंड के ग्राम पंचायत सलुवा के कनेरी गांव का है, जहां पर ग्राम प्रधान तथा सचिव की लापरवाही के कारण गौशाला पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जहां पर गोवंश मरते नजर आ रहे हैं तथा मरे हुए गोवंशों को बेरहम कर्मचारी झाड़ियों पर फेंकते नजर आए हैं। ग्राम पंचायत सलुवा अपनी लापरवाही के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है उच्च अधिकारी गौ शालाओं का निरीक्षण क्यों नहीं कर रहे हैं । ऐसे में सवाल उठता है कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी सरकारी कर्मचारी गोवंश के पैसे को हड़प कर रहे हैं इसीलिए गौशाला में अनदेखी की जा रही है ,भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के कारण सरकार की छवि खराब होती नजर आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशासन क्यों मौन है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।