*नए वर्ष के शुरू होते ही ले सकेंगे सेल्फी,निर्माण कार्य तेज*

*नए वर्ष के शुरू होते ही ले सकेंगे सेल्फी,निर्माण कार्य तेज*

-“आई लव बेलाताल” ऐतिहासिक बेलासागर तालाब पर बन रहा है सेल्फी प्वाइंट।
-महोबा,चरखारी की तरह अब बेलाताल में भी होगा सेल्फी प्वाइंट।

कुलपहाड़- कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के बेलाताल (जैतपुर) के डाक बंगला कोठी के सामने बेलासागर तालाब के घाट पर बन रहे सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है । ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार व ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना गुप्ता ,तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को ऐतिहासिक बेलासागर तालाब पर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया जाएगा।
जिसमें क्षेत्रवासियों व ग्राम पंचायत जैतपुर के ग्रामवासी सेल्फी पॉइंट पर आकर सेल्फी ले सकेंगे। और इस ऐतिहासिक स्थल को अपनी सेल्फी मैं सहेज सकेंगे।
इस समय डाक बंगला कोठी के पास निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें मुख्य रुप से बैठने की उचित व्यवस्था ,पार्कों का निर्माण, लाइटिंग की व्यवस्था आदि का कार्य जारी है।
ग्राम प्रधान छोटेलाल द्वारा बताया गया कि इस ऐतिहासिक नगरी जैतपुर में ऐसे उत्कृष्ट कार्य करवाए जाएंगे जिससे छत्रसाल की नगरी जैतपुर का नाम पूरे जिले प्रदेश और देश में हो ।
यहाँ कई ऐसे स्थल हैं जहां पर जीर्णोद्धार कर उनका संरक्षण किया जाएगा।
डाक बंगला कोठी के पास ऐसे पार्कों का निर्माण किया जा रहा है कि यहां पर जो लोग घूमने आएंगे उन्हें भी बहुत ही अच्छा लगेगा अभी तक गांव में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां लोग घूमने के लिए जा सके लेकिन अब ग्राम पंचायत द्वारा पार्कों का निर्माण कराया जा रहा है कि सुबह शाम दोपहर और आप अपने परिवार ,नाते रिश्तेदारों को लेकर गांव के लोग इस स्थल पर भ्रमण कर आनंद उठा पाएंगे साथ ही यहां पर पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से कैंटीन का भी उद्घाटन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!