26 दिसंबर को दिल्ली में होगा पत्रकार संगठनों के नेतृत्व में मीडिया अधिकार महापंचायत
26 दिसंबर को दिल्ली में होगा पत्रकार संगठनों के नेतृत्व में मीडिया अधिकार महापंचायत
*देश के समस्त पत्रकार संगठनों एवं समाचार पत्र पत्रिकाओं एवं न्यूज़ चैनल को संचालित करने वाले सभी साथियों को किया गया सादर आमंत्रित*।
वाराणसी–भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एके बिंदुसार ने कहां की 26 दिसंबर को पत्रकार संगठनों के नेतृत्व में मीडिया अधिकार महापंचायत का आयोजन किया गया हैं जिसमें पत्रकार हितों को लेकर कई मुद्दे तय किए जाएंगे।
वाराणसी स्थित मैनेजमेंट केंद्रीय कार्यालय से जारी बयान में श्री ए के बिंदुसार ने कहा कि देश प्रदेश में लगातार पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है आज पत्रकार पूरी स्वतंत्रता के साथ पत्रकारिता नहीं कर पा रहे हैं पत्रकारों के ऊपर लगातार फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं पत्रकारों को समाचार कवरेज करने की खुली छूट नहीं है शासन सत्ता में बैठे हुए लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार पत्रकारों के ऊपर तरह-तरह के उत्पीड़न किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों का महागठबंधन हैं।
उन्होंने देश प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों के संस्थापक एवं अध्यक्ष समाचार पत्र पत्रिकाओं के डायरेक्टर एवं संचालक गणों से अपील करते हुए कहा कि अब हम सभी को एक होने की आवश्यकता हैं हम अपने अपने संगठन को संचालित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के मंच से जुड़े और पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर एक महा क्रांति करने का ऐलान करें।
उन्होंने सभी पत्रकार संगठनों को आमंत्रित करते हुए कहा कि 26 दिसंबर को
राष्ट्रीय कार्यालय- पुन हाउस एच 2/33 द्वितीय तल बंगाली कॉलोनी महावीर एनक्लेव नई दिल्ली में आयोजित मीडिया अधिकार महापंचायत में शामिल होकर अगली रणनीति तय करें एवं महाक्रांति को सफल बनाने में अपना सहयोग करें।