*विद्यालय में बच्चों ने अपने अपने स्टाल रखकर, लगाया बाल मेला*

*विद्यालय में बच्चों ने अपने अपने स्टाल रखकर, लगाया बाल मेला*

-बाल दिवस पर चाचा नेहरू को किया याद।
-विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने लगाया बाल मेला।

कुलपहाड़- बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल जैतपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मौलाबक्स,जगत वर्मा अध्यापक , देशराज कुशवाहा ,तनवीर शहजादे अध्यापक ,राजू सोनी , हल्लू कुशवाहा ,सिद्ध नारायण अग्रवाल प्रधानाचार्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाबक्स ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू को पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
–नेहरू को बच्चों से था प्यार : रहीमबख़्श
जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था। यही वजह है कि बच्चे आज भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर याद करते हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू के राजनीतिक आर्थिक एवं दार्शनिक पक्ष को बच्चों के सामने रखा व बाल दिवस पर स्टाफ व बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस दिवस पर संकल्प लिया है कि भविष्य में बच्चों को साक्षर तथा गुणवान बनाने के लिए प्रयास जारी रखे जाएंगे ।
–सिद्ध नारायण अग्रवाल प्रधानाचार्य ने भी मार्गदर्शन करते हुए यह कहा कि बाल दिवस मनाकर छात्रों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास किया गया है। बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए छात्रों को प्रोत्साहित भी किया गया। बाल मेला में स्कूल के बच्चों ने स्टॉल सजा रखा था। जिसमे खेल खिलौने, किराना, चाट, मिठाई , सब्जी के साथ सभी प्रकार की दुकाने शामिल रही। लोगों ने बच्चों का उत्साह बढाते हुए जमकर खरीददारी की। खासकर घरेलू सामान खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। बालमेले में भारी भीड़ देखने को मिली और बच्चों के अभिभावक के साथ ग्राम के लोगो ने भी जमकर खरीदारी की।
बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक रहीमबख़्श द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत वन्दन अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!