कुलपहाड़ क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी तेजी

*कुलपहाड़ क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी तेजी*

–स्वास्थ्य कर्मियों ने कसी कमर, घर घर जाकर बजाएंगे घंटी।

–स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन को लेकर जनता को हर संभव कर रहे हैं जागरूक और वैक्सीनेट।

कुलपहाड़(महोबा)- घर-घर जाकर घंटी बजाएंगे स्वास्थ्यकर्मी, पूछेंगे वैक्सीन लगी या नहीं। कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के जैतपुर ग्राम में वैक्सीनेशन अभियान आजकल जनप्रतिनिधियों और स्वास्थकर्मियों की पहल की वजह से तेजी पकड़ता जा रहा है जिस के क्रम में ग्राम पंचायत जैतपुर के ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने कोरोना से बचाव को लेकर नागरिकों का 100 प्रतिशत टीकाकरण कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जैतपुर में स्वास्थ्य विभाग व ग्राम प्रधान ने पूरी कमर कस ली है। ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार द्वारा गॉव में लाउडस्पीकर से एलाउंस कराया गया वैक्सीन कैम्प तक लोगो को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया सरकार के हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण को और अधिक तेज गति प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया है। जिसमें घुसयाना ,तकियापुरा, पंचायत सचिवालय ,दरेरापुरा मसत्यनापुरा में ये टीमें घर-घर जाकर घंटी बजाकर लोगों के टीकाकरण की जानकारी ली, जिनको पहली या दूसरी डोज नहीं लगी है, उनको वैक्सीन लगाई गई। जिसमें पांचो टीमो ने 498 लोगो को वैक्सीन लगाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग टीमें घर-घर जाकर जानकारी लें रही हैं कि कितने लोगों को प्रथम या दूसरी डोज लग चुकी है। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है, उनका कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *