डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

*डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*

-स्वास्थ्य गतिविधियों, कोविड 19 वैक्सीनेशन तथा निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा।

-पुरुष एवं महिला वार्ड व आईसीयू वार्ड आदि का भ्रमण कर लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी लिया फीडबैक।

महोबा- डीएम मनोज कुमार ने स्वास्थ्य गतिविधियों, कोविड 19 वैक्सीनेशन तथा निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरुष एवं महिला वार्ड व आईसीयू वार्ड आदि का भ्रमण कर लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी फीडबैक लिया।उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों से लोग यहां काफी आशान्वित होकर आते हैं।उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाए।उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुछ कमियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा को निर्देश दिए गए हैं कि बाहर की दवाएं लिखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।शिकायत मिली है कि यहां के चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं।इस दौरान उन्होंने जेनेरिक मेडिसिन स्टोर में दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट व वेंटिलेटर का संचालन आदि के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए और सभी लोगों को दवा अस्पताल से ही निःशुल्क उपलब्ध करायी जाए।उन्होंने कहा कि सरकार ने निःशुल्क दवा की व्यवस्था की है इसलिए सभी मरीजों को दवा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाए।बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन से जो भी लोग छूट गए हैं उन्हें वैक्सीनेट कराया जाए।कहा कि यहां के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी है इसलिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को अभियान चलाकर ब्लड डोनेशन हेतु जागरूक किया जाए ताकि ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता बनी रहे।यह भी कहा कि निर्माणाधीन कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध किये जाएं।इस मौके पर उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी लोग कोविड का टीका जरूर ले लें।उन्होंने कहा कि यह टीका हर तरह से लाभकारी है।कोविड का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है उससे यह टीका आपकी रक्षा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *