संयुक्त पुलिस टीम का छापा, लगभग 22 कुंतल लहन किया नष्ट
*संयुक्त पुलिस टीम का छापा, लगभग 22 कुंतल लहन किया नष्ट*
-मौके से 04 अदद शराब भट्टी व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद।
-थाना अजनर क्षेत्रान्तर्गत कबूतरा डेरा का मामला।
कुलपहाड़(महोबा)- पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व इसमें लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शराब के अवैध कारोबार पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 03 थानों की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी अजनर श्री मलखान सिंह मय हमराह, थाना महोबकंठ प्र0नि0 श्रीमती रीता सिंह मय हमराही व थाना प्रभारी कुलपहाड़ सचिन कुमार मय हमराही कर्मचारी गण व मय चौकीदारान की टीम ने थाना अजनर क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर संयुक्त दविश/अभियान चलाकर 04 नफर अभियुक्ताओं को शराब भट्टी लगाकर अवैध मदिरा निष्कर्षण करते समय मौके पर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 04 अदद चढ़ी शराब भट्टी व करीब 2050 ली. अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये व घटना स्थल पर फूल रहा करीब 22 कुन्तल लहन को मौके पर नष्ट किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्ताओं के विरुद्ध थानाहाजा पर क्रमशः मु.अ.स. 196/2021 से 199/2021 तक धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।