डीएम ने ग्राम पंचायत सचिवालय जैतपुर का किया औचक निरीक्षण

*डीएम ने ग्राम पंचायत सचिवालय जैतपुर का किया औचक निरीक्षण*

👉एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय से योजनाओं व परियोजनाओं की जानकारी ली।

👉30 नवंबर तक जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा दी जानकारी।

(विजय साहू@महोबा)
कुलपहाड़- जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले जैतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया है और जानकारी देते हुए बताया है कि 30 नवंबर तक जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 13, 21 तथा 27 नवंबर विशेष पुनरीक्षण की निर्धारित तिथियां हैं।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इसके ऊपर के युवा हर हाल में इस अभियान के तहत अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।उन्होंने समस्त बीएलओज को निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है या जिनका निवास स्थान बदल गया है ऐसे मतदाताओं का नाम सूची से हटाए जाने की कार्रवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि उक्त से सम्बंधित जानकारी मतदाता हेल्पलाइन 1950 व पोर्टल की वेबसाइट www.voterportel.eci.gov.in या www.nvsp.in पर प्राप्त की जा सकती है, इस पोर्टल तथा मोबाइल एप्प या ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सेवाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं।जो लोग 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे हैं, ऐसे लोग तत्काल अपना पंजीकरण कराएं।यदि हाल ही में किसी ने घर बदला है तो इसके माध्यम अपना पता अपडेट कर सकते हैं।मतदाता पहचान पत्र में यदि कोई त्रुटि है तो उसे भी सही किया जा सकता है।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अब तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है वे पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे कैम्पों में अनिवार्य रूप से अपना टीका लगवा लें।उन्होंने सभी वैक्सीनेशन टीमों का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में टीकाकरण हेतु सघन अभियान चलाया जाए ताकि एक भी व्यक्ति टीका लेने से वंचित न रहे।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय में नियमित रूप से कर्मचारी बैठें और जनता की समस्याओं का निस्तारण कराएं।इसमें जो भी कर्मचारी लापरवाही करेगा उसे दंडित किया जाएगा।उन्होंने बेलासागर के किनारे बनाये जा रहे पार्क का भी निरीक्षण किया और बीडीओ को निर्देश दिए कि यहां पार्क डेवेलप जल्द से जल्द कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *