डीएम और एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस

*डीएम और एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस*

👉समाधान दिवस में 40 शिकायतें आई तो वही 5 का किया गया मौके पर निस्तारण

👉डीएम ने समाधान दिवस के दौरान मातहतों को अपनी ड्यूटी के प्रति दिए सख्त निर्देश

विजय साहू@कुलपहाड़
कुलपहाड़ (महोबा)- कुलपहाड़ तहसील परिसर में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को तो त्वरित निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। तो वही खाद को लेकर किसानों के नेतृत्व में अमान सिंह लोधी (आजाद समाज पार्टी जिलाप्रभारी) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि क्षेत्र में खाद आपूर्ति की बड़ी ही विकराल समस्या बनी हुई है किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द ही खाद आपूर्ति की समस्या का निस्तारण किया जाए अन्यथा हम किसान रोड पर प्रदर्शन और अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे तो वही एक मामला दबंगों द्वारा दलित परिवार पर कहर बरपाये जाने का आया जिसमें दलित सीताराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि जब मैं अपने आंगन पर बैठा था तभी मोहल्ले के दबंग मुझे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मुझे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें मुझे गंभीर चोटे आई और मेरी बहू का उन दबंगों ने ईट से सर फोड़ दिया और घर की औरतों से बदतमीजी की। जिसकी शिकायत लेकर मैं कुलपहाड़ थाने पहुंचा तो वहां कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतः सीताराम ने जिलाधिकारी महोदय से न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों पर केस दर्ज करने की अपील की है। इन सभी तमाम शिकायतों के साथ साथ समाधान दिवस में लगभग 40 शिकायतें आई जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया है। तहसील समाधान दिवस के मौके पर समस्त अधिकारीगढ और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *