अस्पताल में नहीं मिलते डाक्टर, कहां जाएं मरीज दर्द से तड़पते रहे मरीज
बेलाताल ( महोबा )— अस्पताल में नहीं मिलते डाक्टर, कहां जाएं मरीज
दर्द से तड़पते रहे मरीज
उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मौके पर पहुंच कर अस्पताल का निरीक्षण किया कोई भी डॉक्टर मौके पर नहीं मिले
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अव्यवस्थाएं हावी हैं और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चिकित्सक समय से नहीं आते हैं और कुछ आते ही नहीं। मरीजों को कुछ बताया भी नहीं जाता है और वह परेशान रहते हैं। सीएचसी में चिकित्सक ओपीडी में नजर नहीं आए मरीजों की भीड़ रही। महिला चिकित्सक के न आने से गर्भवती महिलाओं के साथ तीमारदार भी हलकान रहे।
सीएचसी में वर्तमान में 2 चिकित्सक तैनात है।
👉नहीं आएंगे डाक्टर, यह तो बताया जाए
अरविंद कुमार ,दिनेश ,राजू बुधौरा ,राजबहादुर महुआ बांध ,चिरंजीव लाल सहित दर्जनों मरीजों का कहना था कि अगर किसी दिन कोई डाक्टर किसी काम से बाहर है या अवकाश पर है तो इस बारे में बताया तो जाए। लेकिन ऐसा भी नहीं होता है। कोई कर्मचारी संतोषजनक जवाब तक नहीं देता है।
👉बैठने के इंतजाम नहीं
सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में एक युवक आए और उन्होंने सत्ता से जुड़े नेता का रिश्तेदार होना बताया। कहा कि पत्नी को दिखाने आए। कई घंटे हो गए। डाक्टर नहीं है और बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। मरीज परेशान ही रहे।
👉बोले परेशान मरीज
सरकारी अस्पताल में बहुत ही खराब व्यवस्था है। परेशान महिलाओं ने बताया कि महिला चिकित्सक नहीं मिली और सुबह नौ बजे से खड़े हैं और वह नहीं आई हैं। पत्नी को काफी दिक्कत है। लेकिन यहां कोई सुध लेने वाला नहीं है।
उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ श्वेता पांडे को मरीजो ने मोबाइल फोन से सूचना दी मौके पर निरीक्षण करने की बात कही गई।
👉जिलाधिकारी महोबा को मरीजो ने मोबाइल फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाताल में कोई डॉक्टर नहीं है। बाहर की दवाओं की शिकायतें दर्ज कराई।
👉मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा मनोज कान्त सिन्हा को फोन पर अवगत कराया गया लेकिन उल्टा फोन पर मरीजो को डांटने लगे
👉सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद कुमार जब खुद नहीं आ रहे एक सप्ताह से
👉उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ श्वेता पाण्डे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मोके पर पहुंच कर निरीक्षण किया ।मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिले उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ ने जिलाधिकारी महोबा को अवगत कराया सभी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो भी बाहर की दवाएं लिखते हुए पाए गए उनको शासन स्तर निलम्बन की कार्यवाही होगी मरीजों को भरोसा दिलाया कि जो भी डॉक्टर अनुपस्थिति पाए गए सभी पर कार्यवाही होगी।
👉सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डॉ आशुतोष सोनी आज अकौना स्वास्थ्य मेला से वापिस लौट कर आये अस्पताल में पहुंचे ही थे कि उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ आ गई डॉ आशुतोष द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण में तमाम कमिया पाई गई ।
👉मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कान्त सिन्हा द्वारा आये दिन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाताल का निरीक्षण करने आते हैं आखिर निरीक्षण में क्या देखते हैं क्या सिर्फ चाय नाश्ता करने के लिए आते हैं।
👉सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधीक्षक डॉ विनोद कुमार से नहीं सम्भल रही स्वास्थ्य सेवाये एक माह होने के बावजूद अभी तक इन्होंने किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया।
जीतेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट