पत्रकार संगठन के द्वारा घटना के सम्बन्ध में दिया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन को ज्ञापन

*कानून को ताक पर रख दबंगों ने किया पत्रकार के घर में घुसकर हमला परिवार के कई लोग घायल*

*पत्रकार संगठन के द्वारा घटना के सम्बन्ध में दिया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन को ज्ञापन*

गोण्डा – कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे भाजपा सरकार में ऐसे कुछ पुलिसकर्मी भी है जो मामले की जानकारी के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करी और बड़ी घटना का इंतजार करने लगे आखिर कार्रवाई न करने का नतीजा रहा ग्राम मधईपुरवा थाना कोतवाली देहात का जहा दीपावली के सुबह ही पत्रकार प्रमोद पाण्डेय के भाई के ऊपर जान लेवा हमला विपक्षियों के द्वारा बोल दिया गया भाई को मार खाते देख पत्रकार व उसके परिवार के लोग बचाने दौड़े तो दबंग विपक्षियों ने महिलाओं, बुजुर्गों सहित घर के लोगों को मार मार कर लहुलुहान कर दिया वहीं पत्रकार जब घायलों को लेकर थाने पहुंचा तो थाने मे करीब घंटों बिठाए रखा जिसकी जानकारी जब पत्रकार संगठनो को हुई तो पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री मौके पर पहुंचे उसके उपरान्त भी थाने में हिला हवाली चल रही थी जिसपर जिलाध्यक्ष ने दूरभाष पर डीएम को इस घटना की जानकारी दी तब जाकर मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मधईपुर निवासी पत्रकार प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा कोतवाल को घटना के एक दिन पूर्व ही जानकारी दिया गया था,कि मेरे व परिवार के ऊपर विपक्षियों द्वारा कभी भी बड़ी घटना कारित की जा सकती है। लेकिन देहात कोतवाली के कोतवाल संतोष तिवारी द्वारा आश्वासन देकर वापस लौटा दिया गया। जिसके दूसरे दिन दीपावली की सुबह करीब आठ बजे पत्रकार का छोटा भाई दूध लेने के लिए निकला ही था कि विपक्षियों ने तलवार व लोहे की रॉड और फरसे से लगातार वॉर करना शुरू कर दिया।भाई को मार खाते देखकर पत्रकार प्रमोद पाण्डेय और परिवार के अन्य सदस्य बचाने दौड़े।जिसमें औरतों, बुजुर्गों सहित कई लोगों को गम्भीर रूप से विपक्षियों द्वारा घायल कर मरणासन्न कर दिया गया। घायलावस्था में पत्रकार कोतवाली देहात पहुंचा लेकिन कोतवाल अपने आवास से बाहर नहीं निकले।जानकारी पाकर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र लाल गुप्ता जिलाध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री भी थाने पहुँचे तब तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई थी।तद्पश्चात जिले के तमाम पत्रकार आ गए।लेकिन थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा टालमटोल की बातें की जा रही थी।यह सब देखकर नरेंद्र लाल गुप्ता पत्रकार द्वारा जिलाधिकारी को थाने से ही दूरभाष पर घटना को बताया गया। जानकारी मिलते ही डीएम ने थाने के संबंधित पुलिस कर्मी से बात की और तत्काल मेडिकल जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत करने को कहा तब जाकर पत्रकार सहित अन्य घायलों का मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल जांच हेतु भेजा गया। पूर्व सूचना पर कार्यवाही न करने से जनपद के पत्रकारों में कोतवाल संतोष कुमार तिवारी के रवैये से काफी रोष व्याप्त है। वही इस घटना के सम्बन्ध 06/11/2021 को पत्रकार संगठन के लोगों ने एक ज्ञापन पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल को दिया और निष्पक्ष जांच हेतु कहा। जिस पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा पत्रकारों निष्पक्ष जांच और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!