घुटने टेकते नजर आ रहा है। जल संस्थान कुलपहाड़
धर्मेन्द्र कुमार
घुटने टेकते नजर आ रहा है।
जल संस्थान कुलपहाड़।
कुलपहाड़/महोबा। मामला महोबा जनपद के नगर पंचायत कुलपहाड़ का है। जहां वार्ड नं 1 के पठवापुरा में कई महीनों से जल संस्थान द्वारा पीने का पानी नहीं दिया जा रहा है।
आपको ज्ञात हो कि कई महीनों से जे ई साहब की हीला हवाली के चलते कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं को पीने का पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। साहब के हीला हवाली के चलते कनेक्शन धारक उपभोक्ता इस उमस भरी गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज है और दिन प्रतिदिन शासन प्रशासन को पानी के लिए गुहार लगाते रहते हैं। साहब के इस हीला हवाली कार्य से कनेक्शन धारकों में भारी आक्रोश है क्योंकि उन्हें कई महीनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
कनेक्शन धारक कई लोगों ने बताया कि हमें कई महीनों से सप्लाई वाला पीने का पानी नहीं दिया जा रहा है जब हम जे ई महोदय से बात करते हैं तो साहब अपना पल्ला झाड़ते हुए झूठा आश्वासन देकर हमें कहते हैं कि आज आएगा पानी कल आएगा पानी और निकल लेते है।
वार्ड वासियों ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि साहब आखिर हमें क्यों नहीं दिया जा रहा है पीने का पानी क्या इस BJP सरकार में दलित वर्ग के लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। आखिर क्यों हैं शासन प्रशासन मौन क्या उन्हें हमारी समस्या नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा है कि अब तो सिर्फ और सिर्फ मीडिया ही दलित वर्ग के लोगों की आवाज उठा सकती है और हमारी समस्या का समाधान करवा सकती है क्योंकि मीडिया को हमारे देश में चौथा स्तंभ होने का मान हासिल है हमें लगता है कि शायद अब मिर्जा की ही आवाज को शासन प्रशासन सुनेगा और हमारी समस्या का समाधान होगा।