लखनऊ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा गन्ना संस्थान ऑडिटोरियम डालीबाग लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि स्वर्णकार सम्मेलन का आयोजन किया गया
लखनऊ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा गन्ना संस्थान ऑडिटोरियम डालीबाग लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि स्वर्णकार सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक सुधीर कुमार सोनी उर्फ सिद्धू रहें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी(नरसिंहपुर मध्य-प्रदेश) उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा ज्योति सोनी, राजवीर सिंह, एम.के.राजपूत उपस्थित रहे !
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से स्वर्णकार समाज के सम्माननीय सामाजिक बंधु उपस्थित रहे !
बुंदेलखंड क्षेत्र से स्वर्णकार समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए संगठन अध्यक्ष भारतीय सोनी समाज रामलखन सोनी पत्रकार, महामंत्री संगठन नितिन सोनी युवा भाजपा नेता, राम प्रसाद सोनी बांदा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो एवं संतोष सोनी झांसी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, विजय सोनी मूसानगर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो,( बहराइच पंकज सोनी} नीरज वर्मा देवरिया पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पथरदेवा, मुक्ता सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट सहित समाज के दर्जनों नगर पंचायत अध्यक्षों सहित दर्जनों जिला पंचायत सदस्यों ने भी सहभागिता की तथा स्वर्णकार समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वर्णकार समाज की सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा, अधिकतर समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे जबकि सम्मेलन को नाम दिया गया था पिछड़ा वर्ग स्वर्णकार सम्मेलन आदरणीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आने वाले विधान परिषद के चुनावों में स्वर्णकार समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा तथा बोर्ड, निगमों और नगर पंचायतों के चुनावों में स्वर्णकार समाज को प्राथमिकता दी जाएगी , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वर्णकार समाज के तीनों आराध्य देवों राजर्षि अम्बरीष जी, संत शिरोमणि नरहरिदास जी, पूज्य अजमीढ़ जी को नमन करते हुए उनकी जय के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत की उन्होंने स्वर्णकार समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला एवं स्वर्णकार समाज की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया उन्होंने कहा कि मेरे दरवाजे 24 घंटे समाज के व्यक्ति खुले हैं !