महाकवि काली कला शोध केंद्र और स्वर्णिम दर्पण परिवार द्वारा अमर कवि पंडित कालीदत्त जी नागर ( काली कवि ) के जन्म दिन के अवसर पर आज होगा भव्य काव्य सम्मेलन
*महाकवि काली कला शोध केंद्र और स्वर्णिम दर्पण परिवार द्वारा अमर कवि पंडित कालीदत्त जी नागर ( काली कवि ) के जन्म दिन के अवसर पर आज होगा भव्य काव्य सम्मेलन*
दिनांक 26.10.2021 को दोपहर 2 बजे से महाकवि काली कला शोध केंद्र एवम् स्वर्णिम दर्पण परिवार द्वारा आज एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे महाकवि काली कला शोध केंद्र के संस्थापक श्री अरूण नागर जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मयंक किशोर शुक्ल “मयंक”, श्री ब्रज किशोर शुक्ल”ब्रज” मनमोहन बाराकोटी सहित अन्य प्रदेशों के कवि तथा स्वर्णिम दर्पण परिवार के संस्थापक सौरभ पाण्डेय जी , प्रिया पाण्डेय रोशनी जी एवम श्रीमती सुधा तिवारी जी जैसे अनेक कवि / कवयित्री पधार रहे है । आप सब भी सादर आमंत्रित हैं, कृपा करके समय से पधार कर हमारे इस काव्य सम्मेलन को सफल बनाए ।
कार्यकम स्थल श्रीमती किरण नागर आवास, सी ब्लॉक, मकान नम्बर,2130,इंदिरा नगर, लखनऊ में आयोजित इस काव्य गोष्ठी के संयोजक अंकित नागर (काव्य गोष्ठी
महाकवि काली कला शोध केंद्र लखनऊ ) और निवेदक सौरभ पाण्डेय (स्वर्णिम दर्पण परिवार) हैं।