महोबा में अबैध कारतूस व अबैध शस्त्र से सुसज्जित अपराधी दे रहे अबैध शस्त्र कारखानों के संचालन के संकेत -फिर अबैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार
महोबा में अबैध कारतूस व अबैध शस्त्र से सुसज्जित अपराधी दे रहे अबैध शस्त्र कारखानों के संचालन के संकेत -फिर अबैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में अबैध तमंचों व अबैध कारतूसों से सुसज्जित अपराधी निरंतर गिरफ्तार किए जा रहे हैं ।जो क्षेत्र में असलहा तस्करी व अबैध शस्त्र कारखानों का संचालन व अबैध कारतूसों की काला बाजारी की ओर संकेत दे रहे हैं ।
क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखने व अबैध कारतूसों की ब्लैक मेलिंग के चलते अपराधी को बड़ी ही सुगमता से अबैध शस्त्र व अबैध कारतूस प्राप्त हो रहे हैं यही अबैध तमंचे आपराधिक जगत में अपनी अहम भूमिका वर्षों से निभाते चले आ रहे हैं ।लोग वेरोजगारी तंग हाली के चलते अबैध शस्त्र तस्करी अबैध शस्त्र कारखानों के संचालन जैसे तमाम आपराधिक कार्यों को वेखौफ़ अंजाम दे रहे हैं जिसके चलते अब महोबा अपराधियों का गढ़ बन गया है ।
अबैध शस्त्र व अबैध कारतूसों से सुशोभित अपराधियों के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक अजनर श्री विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर की सूचना पर एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी जब आरोपी सुमिरत राजपूत पुत्र भगवत राजपूत उम्र करीब 30 वर्ष को नगाराडांग मोड के पास से ग्राम इन्द्रहटा के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।