कौन करे कार्यवाही खाद व्यापारी के जेब में थाना कोतवाली
कौन करे कार्यवाही खाद व्यापारी के जेब में थाना कोतवाली
ललितपुर /महरौनी
प्रार्थी सुरेंद्र कुमार अहिरवार पत्रकार ने दिनांक 18/10/2021 को खाद की दुकान श्री राम ट्रेडर्स पर कवरेज किया था और विडिओ बनाया था उक्त विडियों में खाद व्यापारी दिनेश कुमार मिश्रा की खाद की बोरी 1300 रु० बेचने की बात कर रहे हैं। यह कबरेज सोसल मिडिया व अखवार के माध्यम से प्रकाशित किया था जिसकी रंजिश से खाद व्यापारी ने दिनांक 21/10/2921 करीब 1.00 बजे प्रार्थी रिलायंस पंप पेट्रोल पर गाड़ी से जा रहा था कि उक्त व्यापारी ने अपनी दुकान के सामने मेन रोड पर दिनेश मिश्रा ने गाड़ी रोकी और खबर प्रकाशित की बात करते हुए बुरी बुरी जातिसूचक शब्द व गालियां देने लगा और साथ में इसका लड़का और तीन अज्ञात और विक्की दुबे ने बुरी बुरी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल भी जेब से जबरदस्ती छीन लिया और मोबाइल के कवर में दो हजार का नोट रखा था जो की मोबाइल के साथ छीन लिया था
प्रार्थी पत्रकार ने कोतवाली प्रभारी महरौनी व उपजिलाधिकारी महोदय महरौनी के लिए घटना दिनांक 21/10/2021 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था लेकिन तीन दिन होने के बाद अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई