आज किसानों ने जैतपुर समिति के बाहर नाराजगी जताते हुये नारेबाजी की और सड़क जाम भी की
बेलाताल – जैतपुर सहकारी समिति में आज लगभग दो दर्जन गांव के किसानों ने सुबह से ही समिति के बाहर डेरा डाल लिया क्योंकि इस समय रबी की फसल की बोवाई की मारामारी चल रही है। इसका कारण क्षेत्र में दिन सोमवार दिनांक 18/10/2021 को वर्षा हुई है, जिसकी वजह से किसानों के खेतों में नमी बनी हुई है।जिसके चलते किसान बुवाई करने को हैरान है। और आसपास कही भी खाद किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा जिसके चलते आज किसानों ने जैतपुर समिति के बाहर नाराजगी जताते हुये नारेबाजी की और सड़क जाम भी की जिसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी गई जाम खुलवाने आये सिपाहियों से किसानों कि नोक झोक हुई इसके बाद सिपाहियों और पी ए सी बल ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया और अपनी ही मौजूदगी में विधिवत तरीके से खाद का वितरण करवाया वहीं ए आर ओ महोबा आर पी गुप्ता का कहना है, कि किसानों को खाद कि किल्लत नहीं होने दी जाएगी सोमवार को कुलपहाड़ में भरपूर मात्रा में वितरण होगा।
नेटवर्क टाइम्स से क्राइम ब्यूरो जितेंद्र तिवारी की रिपोर्ट