जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़(विजय साहू@महोबा)
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार के साथ नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर के भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बतादें कि वन स्टॉप सेंटर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 5 दिन तक का अल्प प्रवास देने के लिए है।पीड़ित महिलाओं को यहां रखकर उन्हें रहने और खाने की सुविधा मुहैया करायी जाती है।जिले की घरेलू हिंसा से पीड़ित कोई भी महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर सकती है।वह स्टॉप सेंटर में पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ पीड़ित महिला को अस्थायी प्रवास दिया जाएगा।5 दिन के भीतर ही पुलिस द्वारा सम्बन्धित महिला के केस को भी सेटल कराया जाएगा।इस दौरान महिला के बयान दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।
नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर के भवन की लागत लगभग 49 लाख रुपए है।डीएम ने इसका निरीक्षण कर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि तुरंत इस भवन को अपने कब्जे में लेकर इसको संचालित कराना सुनिश्चित कराएं।इसके साथ ही उन्होंने कीरत सागर तट का भी भ्रमण किया।हाल ही में यहां संचालित हुई नौकायन व्यवस्था का जायजा लिया।नगरपालिका महोबा को निर्देश दिए कि कीरत सागर तालाब की अच्छे से सफाई करायी जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां लोग आएं और अपना वक़्त यहां स्पेंड करें।