शक्ति मिशन अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की सभी बेटियां आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण कर रही हैं -संतोष गंगेले कर्मयोगी

शक्ति मिशन अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की सभी बेटियां आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण कर रही हैं -संतोष गंगेले कर्मयोगी

पिपरा माफ जनपद महोबा
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 राजकीय हाई स्कूल पिपरा माफ विद्यालय परिवार द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजन में बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी कर्मयोगी श्री संतोष कुमार गंगेले कर्मयोगी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया l इस कार्यक्रम में उन्होंने विचार रखते हुए कहा कि शक्ति मिशन अभियान के तहत समूचे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर आत्मरक्षा के लिए जो योजना बनाई गई हैं वह कारगर साबित हो रही हैं इस अवसर पर अमृत महोत्सव सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रतिभावान बेटियों के पद पूजन किए गए एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया संस्था में विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए मंच पर उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम के संयोजक संस्था प्रधानाध्यापक श्री हरचरण राजपूत द्वारा समाजसेवी संतोष गंगेले की विचार गोष्ठी के उद्बोधन की सराहना करते हुए बच्चों को कहा कि ऐसे समाजसेवी देशभक्त समाज में कम लोग हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन तन मन धन समर्पित कर देश सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे हैं उन्होंने बच्चों से परीक्षा की तैयारी समय का सदुपयोग करने पर बल दिया

उत्तर प्रदेश राजकीय सरकार हाई स्कूल पिपरा माफ जनपद महोबा के विद्यार्थियों ने इस विचार गोष्ठियों की भूरी भूरी सराहना की l
इस अवसर पर मुख्य वक्ता समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान शिक्षा स्वास्थ्य एवं भारतीय संस्कृति पर बच्चों को बौद्धिक ज्ञान देकर जीवन जीने की कला पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही भारतीय संस्कृति संस्कारों सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अमृत महोत्सव नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति मतदाता जागरूकता तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर विस्तार से समझाया गया बच्चों को भारतीय संस्कृति संस्कारों के साथ-साथ शिक्षा और विद्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी l
विद्यालय के शिक्षक श्री अमित कुमार राजपूत राज बहादुर सिंह राजू श्रीवास श्रीमती गायत्री श्रीवास घनश्याम एवं अनिरुद्ध कुमार सभी शिक्षकों ने गोष्ठी में अपने विचार रखे और गोष्ठी के वक्ता के विचारों को जीवन में अनुसरण करने पर बल दिया है
गई प्रधानाध्यापक प्रधानाचार्य हरचरण राजपूत द्वारा संस्था में पधारे समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के प्रति आभार व्यक्त किया गया l
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को शिक्षा संस्कारों सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ संकल्प दिलाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *