पुलिस ने पास्को एक्ट में फरार अभियुक्त को दबोचकर भेजा जेल
*पुलिस ने पास्को एक्ट में फरार अभियुक्त को दबोचकर भेजा जेल*
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड़(महोबा)-
पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक आर.के.गौतम के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वारण्टी / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ महेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गठित टीम ने स्पेशल केश नं0 NO 06/2018 धारा 354क/504/506 भा0द0वि0 व 8 पाक्सो एक्ट व 3(1)द,ध, 3(2)5 SC/ST ACT, स्पेशल केश नं0 NO 07/2020 अ0सं0 17/2020 धारा 452/354क/504/506 भा0द0वि0 व 8 पाक्सो एक्ट व 3(1)द,ध, 3(2)5 , 3(2)5क SC/ST ACT व स्पेशल केश नं0 06/2018 अ0सं0 22/2018 धारा 354क/504/506 भा0द0वि0 8 पाक्सो एक्ट व 3(1)द,ध 3(2)5 SC/ST ACT थाना कुलपहाड़ न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पाक्सो महोबा से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त नरेश रैकवार(ढीमर) पुत्र मुन्नालाल रैकवार(ढीमर) उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मुहल्ला करारीपुरा कस्बा जैतपुर थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।