महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई
महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई
भारतीय सोनी समाज संगठन द्वारा दशहरा मिलन समारोह
पनवाड़ी महोबा शरद पूर्णिमा पर स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराज हस्तिनापुर सम्राट महाराज श्री अजमीढ देव जी महाराज की जयंती और दशहरा मिलन समारोह भारतीय सोनी समाज संगठन द्वारा धूमधाम के साथ मनाई गई साईं धाम स्कूल पनवाड़ी में महाराज अजमीढ जी को दीप प्रज्वलित कर का अजमीढ जी की आरती की गई सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा प्रसाद लगाकर सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया सभी सामाजिक बंधुओं ने माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर सभी ने क्षमा प्रार्थना की राम लखन सोनी सोनी ने बताया कि अजमीढ जी महाराज के द्वारा अजमेर शहर बसाया गया था स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष माने जाते हैं ऐसा कहा जाता है कि महाराज अजमीढ ब्रह्मा द्वारा उत्पन्न अत्री की 28 वीं पीढी में त्रेता युग में जन्मे थे महाराजा अजमीढ़ जी के नाम से इसी प्रकार से कई और कथाएं प्रचलित हैं इस मौके पर मनोज सोनी नेताजी चंद्रभूषण सोनी संजय उस्ता सोनी (दीपक सोनी भारतीय सोनी समाज संगठन कोषाध्यक्ष) आशीष सोनी, आकाश उर्फ सुमित सोनी (भारतीय सोनी समाज संगठन सोशल मीडिया प्रभारी मनीष सोनी) (जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम सोनी) ( भारतीय सोनी समाज संगठन प्रदेश प्रभारी मोहित सोनी) रवि सोनी बबलू सोनी महुआ वाली सुंदरम उर्फ छोटू सोनी नीरज सोनी सुरेंद्र सोनी हल्के भैया इंद्र कुमार सोनी अरविंद सोनी (भारतीय सोनी समाज संगठन महामंत्री नितिन सोनी) मनोज सोनी अभिषेक सोनी भारतीय सोनी समाज संगठन अध्यक्ष आपका अपना राम लखन सोनी पत्रकार सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे
अजमीढ जी महाराज की जय हो