पूर्व एसडीएम के मकान पर दबंग ने किया कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर एसडीएम की वृद्ध पत्नी
पूर्व एसडीएम के मकान पर दबंग ने किया कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर एसडीएम की वृद्ध पत्नी—-
महोबा – मामला चरखारी कोतवाली का है श्रीमती आराधना पत्नी स्वर्गीय घासीराम राठौर( पूर्व एसडीएम) ने चरखारी कोतवाली में लिखित शिकायत दी है की हमारा पैतृक मकान टिलवापुरा चरखारी पर है और हमारे मकान पर हमारे पड़ोस के ही मनोज खटीक s/o सुखलाल खटीक मौ.टिलवा पुरा निवासी ने हमारे पैतृक मकान पर कब्जा कर लिया है एसडीएम की पत्नी आराधना राठौर ने कब्जा हटवाने के लिए कोतवाली पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया है ।आराधना राठौर का कहना है कि हमारा फैमिली बांदा जिला पर रह रहा है हम अपने पैतृक मकान पर कभी-कभी आते हैं पड़ोसियों ने हमें सूचना दी कि हमारे मकान पर मनोज खटीक दीवार तोड़ का निर्माण कर रहा है हम सूचना पाते ही चरखारी पर आए और मनोज खटीक का विरोध किए तो दबंग मनोज खटीक ने हमारी बात नहीं मानी और मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे धमकी दिया है, पीड़ित वृद्ध आराधना राठौर ने न्याय के लिए थाना तथा लेखपाल, और चरखारी एसडीम को भी सूचना दी है पुलिस प्रशासन के मना करने के बावजूद भी दबंग मनोज खटीक ने छत डाल दी है लेखपाल द्वारा भी मामला देखा जा चुका है वृद्ध महिला ने मदद के लिए अपने पड़ोसियों को भी बोला है मामले की सूचना मिलती ही सभासद खेमचंद साहू तथा वार्ड के सभासद राकेश घोष वहां पहुंचे और उन्होंने मामले को दिखा तो मामले की निंदा की तथा वृद्ध महिला को आश्वासन दिया कि हम सब आपके साथ हैं, वृद्ध महिला की मदद के लिए कई लोगों ने आश्वासन दिया कि हम सब आपके साथ हैं, अब देखना यह होगा कि क्या पूर्व एसडीएम की वृद्ध पत्नी को न्याय मिलता है या फिर ऐसे ही वृद्ध महिला दर-दर भटकने को मजबूर होगी।।