मृतक इंद्र कान्त त्रिपाठी का अंतिम संस्कार किया गया –पुलिस सक्रियता से मची हलचल-पुलिस ने पुरषोत्तम सोनी को लिया हिरासत में -पूछ ताछ जारी

मृतक इंद्र कान्त त्रिपाठी का अंतिम संस्कार किया गया –पुलिस सक्रियता से मची हलचल-पुलिस ने पुरषोत्तम सोनी को लिया हिरासत में -पूछ ताछ जारी

धर्मेंद्र कुमार

महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में इन दिनों भारी असमंजस भरी स्थति देखने को मिल रही है बीते दिनों मृतक इन्द्रकांत त्रिपाठी निवासी कबरई जिला महोबा के द्वारा वीडियो वायरल कर पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार व अन्य दो लोगों सेन जान का खतरा होने का संकेत दिया था।
किन्तु उत्तर प्रदेश सरकार व जिम्मेदार अफसरों ने मामले को तुरंत संज्ञान में नहीं लिया जिसके परिणाम स्वरूप वीडियो वायरल होने के दूसरे दिन ही विस्फोटक व्यवसायी इंद्र कान्त त्रिपाठी को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गयी जिसका दोष पुलिस अधीक्षक मणि दार पाटीदार व दो अन्य पर पहाड़ वन कर टूट गया जिसको लेकर भारी हलचल का माहौल है क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है ।
इसी क्रम में आज उनकी रीजेंसी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु होने के बाद आज कबरई में मृतक इंद्र कान्त त्रिपाठी जी का अंतिम संस्कार किया गया जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली ।
तभी अचानक पुलिस की दविश पड़ते ही कहानी में मोड़ आ गया पुलिस के द्वारा मृतक इंद्र कान्त त्रिपाठी के पार्टनर पुरषोत्तम सोनी को संदिग्ध मामले में पूछ ताछ हेतु हिरासत में लिया गया है जिसके चलते कस्वे में तनाव चिंता व विचारणीय माहौल बना हुआ है ।
सबके मन मे यही गूंज रहा है आखिर मृतक इन्द्रकांत त्रिपाठी को गोली किसने मारी कहीं किसी ने इस तकरार में बीच में ही महा खेल तो नहीं खेला है ।एक रहस्य मय विषय बना हुआ है ।जिम्मेदार अफसर लगातार घटना के अनावरण की कोशिश में लगे हुए हैं ।
तो वहीं इस हत्या कांड को लेकर राजनैतिक उथल पुथल भी देखने को मिल रहे हैं ।
श्री मती प्रियंका गांघी कांग्रेस पार्टी व श्री अखलेश यादव समाजवादी पार्टी ने इस तरह की घटना की कड़ी निंदा की व दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब उत्तर प्रदेश में जंगल राज फैला हुआ है कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है ।
इस तरह तमाम तरह के कटाक्ष किये गए।
घटना से क्षेत्र में हलचल का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *