नव साहित्य परिवार भारत के “नवरात्रि विशेषांक” का प्रदीप अजनबी द्वारा विमोचन
नव साहित्य परिवार भारत के “नवरात्रि विशेषांक” का प्रदीप अजनबी द्वारा विमोचन
साहित्यिक पटल ‘नव साहित्य परिवार भारत’ के “नवरात्रि विशेषांक” का आनलाइन विमोचन वरिष्ठ चिंतक, कवि/साहित्यकार,आ. प्रदीप मिश्र अजनबी के कर कमलों द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस पर दिनांक 07.10.2021 को में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
विमोचन के अवसर पर आ. अजनबी जी ने नव साहित्य परिवार भारत और उसके संस्थापक/ संपादक आ. अमित बिजनौरी की सराहना करते हुए उनके श्रम, समर्पण और नवीनता की सराहना की और उनकी सोच को अनूठा बताया।मंच के संरक्षक आ. सुधीर श्रीवास्तव की भी उन्होंने तारीफ की और कहा कि श्री श्रीवास्तव का साहित्य के प्रति समर्पण और निश्छल भाव, सभी के प्रति सहयोगात्मक निःस्वार्थ योगदान सराहनीय है। मंच और पत्रिका के पदाधिकारियों का भी उन्होंने सार्थक और स्वीकार्य प्रयास के लिए हौसला अफजाई भी की।
मंत्रोच्चार के साथ विमोचन की शुरुआत के साथ उन्होंने पत्रिका के आआवरण से लेकर हर पृष्ठ, सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रिका की गुणवत्ता की सराहना करते हुए जहां संपादक मंडल का मनोबल बढ़ाया, वहीं विशेषांक में शामिल रचनाकारों को उत्तम रचनाओं के लिए साधुवाद किया।
विमोचन के अवसर पर संरक्षक आ.सुधीर श्रीवास्तव जी, संस्थापक/संपादक आ.अमित बिजनौरी जी, महासचिव डा. मोहित कुमार जी ,.सलाहकार आ. नरेश द्विवेदी शलभ जी,निदेशिका आ. ममता मनीष सिन्हा जी, अरविंद कुमारआ.हंसराज सिंह हंस, महेंद्र सिंह राज, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कुलदीप रुहेला, कैलाश चंद्र साहू, नंदिनी लहेजा, बाबूलाल वर्मा, संदीप खेरा सहित अनेकों कवि/साहित्यकारों की गरिम उपस्थित ने पटल परिवार के हौसले को मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक आ. सुधीर श्रीवास्तव ने आ.प्रदीप मिश्र अजनबी जी का विमोचन कर पटल को गौरव प्रदान करने और सभी उपस्थिति साहित्य मनीषियों का नव साहित्य परिवार भारत की ओर से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया और नव साहित्य ई मा.के द्वितीय अंक के शीघ्र विमोचन की जानकारी भी दी।