जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने विकासखण्ड जैतपुर के ग्राम पंचायत लमौरा में राजकीय हाई स्कूल, पंचायत भवन, किसान परम लाल का खेत तालाब व ग्राम मॉडल तालाब, बेलासागर किनारे पार्क एवं पर्यटन डेवेलपमेंट कार्य आदि का स्थलीय निरीक्षण किया

महोबा जनपद के
जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने विकासखण्ड जैतपुर के ग्राम पंचायत लमौरा में राजकीय हाई स्कूल, पंचायत भवन, किसान परम लाल का खेत तालाब व ग्राम मॉडल तालाब, बेलासागर किनारे पार्क एवं पर्यटन डेवेलपमेंट कार्य आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में 158 बच्चे हैं तथा विद्यालय अध्यापन कार्य हेतु टीचरों की कमी है इस पर उन्होंने तत्काल दो टीचर नियुक्त करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया तथा विद्यार्थियों से पठन-पाठन आदि के बारे में जानकारी ली।जैतपुर ब्लॉक में कोई विद्यालय खनन से प्रभावित तो नहीं है, इस बारे में भी डीआईओएस के पूछा। जिलाधिकारी ने डीआईओएस से कहा कि बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था हेतु 16 विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और डीआईओएस को निर्देशित किया कि 9 और 10 कि कक्षाओं में 2 सेक्शन बनाकर पढ़ाई कराई जाए।इसके उपरांत उन्होंने पंचायत घर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा बीडीओ को निर्देशित किया की पंचायत घर का निर्माण कार्य 20 दिनों के अंदर पूर्ण कराएं और जल्द से जल्द यहां पंचायत सचिवालय संचालित कर इसे जनोपयोगी बनाया जाए।
बेलासागर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पार्क व पर्यटन डेवेलपमेंट कार्य का निरीक्षण किया तथा बीडीओ को निर्देश दिए कि बेलासागर में नौकायन संचालन एवं झंडा निर्माण कार्य अपनी देख-रेख में जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित कराएं।उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि तालाब के मेन रोड की साफ सफाई कराकर दोनों तरफ सजावटी पौधे लगवाए जाएं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एस.पी.सिंह, खंड विकास अधिकारी जैतपुर प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *