पनवाड़ी पुलिस की नैतिक शिक्षा कमजोर -नगर उद्योग व्यापार प्रति निधि मंडल के व्यापारियों से एक सिपाही ने किया अनैतिक व्यवहार
पनवाड़ी पुलिस की नैतिक शिक्षा कमजोर -नगर उद्योग व्यापार प्रति निधि मंडल के व्यापारियों से एक सिपाही ने किया अनैतिक व्यवहार
महोबा/उत्तर प्रदेश में जिम्मेदार पुलिस अफसरों की नैतिक शिक्षा वेहद कमजोर दिखाई दे रही है इनकी हरकतों से तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे साहव स्कूल के पीछे पढ़े हों जी हां ऐसा कहना अति सयोक्ति नहीं होगी वल्कि ऐसा ही मामला प्रकाश में आया उत्तर प्रदेश के पनवाड़ी कस्वे में जहां नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यारियों द्वारा 13/03/2020 को एक आवश्यक बैठक की जा रही थी बैठक में रविवार को दुकानें ना खोले जाने के विषय मे निर्णय लिया गया है ।
किन्तु इसी विषय में व्यापारियों ने निर्णय की एक कॉपी संबंधित थाने में देने उद्देश्य से पनवाड़ी थाना में गए जहां थाना प्रांगण में खड़ा कम अकल सिपाही ब्रजेश व्यापारियों से तेज आवाज में बात करने लगा तथा कहने लगा यहां कैसे आये और अभद्रता पूर्वक अनैतिक वर्ताव करते हुए सभ्य सरल स्वभाव के व्यापारियों से बोला जाओ यहां से यहां आ जाते हैं नेता बनने के लिए इस तरह के अनैतिक व्यवहार से जहां पुलिस की क्षवि धूमिल होती है तो दूसरी तरह सीधे साधे व्यापारियों के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है।उन्होंने उच्च अफसरों से मामले को संज्ञान में ले उचित कार्यवाही की मांग की ।