लखीमपुर खीरी सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं के काफिले ने किसानों पर चढ़ाई कार
लखीमपुर खीरी सत्ता के नशे में चूर
भाजपा नेताओं के काफिले ने किसानों पर चढ़ाई कार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के पहले कुछ किसानों ने भाजपा डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने के उद्देश्य और कृषि कानून का विरोध दर्ज कराने के लिए इकट्ठा हुए थे
इसी दौरान पुलिस और किसानों के बीच झडप हो गई
भीड़ और भगदड़ मचने के बाद कुछ गाड़ियां किसानों के उपर चढ गई
जिससे मौके पर कुछ किसान घायल और जख्मी के साथ दम तोड दिया 8 किसानों की मौत हो गई। और 2 भाजपा कार्यकर्ता और एक भाजपा नेता का ड्राइवर चालक की मौत हो चुकी है
इस घटना में संदिग्ध
जिसमें एक केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के सुपुत्र आशीष मिश्र,मोनू और अन्य 14 लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला , अपराधिक साजिश,तहत मामला दर्ज किया गया है ।लापरवाह नेताओं ने कार के द्वारा किसानों पर कार चढा कर मासूम ८ निर्दोष किसानों की जान ले ली
बहुत ही दुखद घटना है ।
आज देश का पेट भरने वाले अन्नदाता किसानों गरीबों के साथ इस तरह व्यवहार कर रहे हैं ।
सत्ता के रसूख दार गरीब किसान आज आज दिल्ली में कृषि बिल को लेकर पिछले ८ महीने से धरने पर बैठे हैं।
किसानों के परिवार का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है
किसानों को सिंचाई में सुविधा,फ्री बिजली, उन्नत बीज, खाद्य ,फसल मुआवजा सरकार के द्वारा कुछ मिल नहीं पा रहा है ।
किसानों के बच्चों को शिक्षा नौकरी में , पेंशन,बीमा जैसी कोई व्यवस्था नहीं है।
कोई एक रोटी देने वाला नहीं है
खूनी सरकार के नुमाइंदे ने किसानों की जान ले ली स्पाट में सोचो क्या बीतती होगी उस परिवार में ।
किसी का सुहाग उजाड़ दिया
किसी ने अपना बेटा खोया
बहन का रो रोकर हाल बेहाल है।
बच्चे पापा पापा बोलकर रो रहे हैं
पत्नी और मां बिलख बिलख कर जान देने को तैयार हैं ।
क्या बिगाड़ा था मासूम किसानों ने किसी का
पूरे उत्तर प्रदेश के साथ देश में भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा है। समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव
मायावती बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन जनपद , तहसील , जिलों में जारी है ।
प्रियंका गांधी जी को लखीमपुर खीरी जाते हुए हिरासत में लिया गया
जनता में नाराजगी व्याप्त है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घटना में दुख व्यक्त किया है।
और दोषियों को कड़ी कार्यवाही की जायेगी एस आई टी से जांच कराने का निर्देश दिया है
भारतीय किसान यूनियन के सीनियर नेता राकेश टिकैत और किसान भाईयों का जत्था लखीमपुर खीरी घटना स्थल पर पहुंच चुका है
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद, मुआवजा, नौकरी के लिए मांग की गई है
उत्तर प्रदेश सरकार ने 45 लाख रूपए मृतक परिवार के घर और एक सदस्य की नौकरी देने का आश्वासन दिया है और घायलो को 10 लाख रुपए देने का एलान किया है उत्तर प्रदेश सरकार ने
अभी तक मोदी सरकार के द्वारा केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है
मंत्री जी का बयान आया है हमें फंसाने की साज़िश है
हम जांच के लिए तैयार हैं।
अगर आरोप सिद्ध कर हुआ तो
हम इस्तीफा देने को तैयार हैं ।
शैलेन्द्र पयासी
युवा लेखक, स्वतंत्र पत्रकार
विजयराघवगढ़, कटनी, मध्यप्रदेश