दवंग ने पत्रकार से की अभद्रता व मारपीट -दबंग के हौशले बुलंद
दवंग ने पत्रकार से की अभद्रता व मारपीट -दबंग के हौशले बुलंद
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अबैध शराव जुआ आदि तमाम तरह के अबैध कारोवार लोगों द्वारा किये जा रहे हैं जिसको लेकर जहां पुलिस सक्रिय बनी हुई है निरंतर जुआरीं व शरावी गिरफ्तार किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ़ क्षेत्र में वेरोजगारी की बजह से आवारा जुआरियाँ शरावियों फुरसतिया भाइयों की भी कोई कमी नहीं है ।
तो वहीं अबैध कार्यों की पोल खोलने में मीडिया भी किसी से कम नहीं किन्तु अपराधियों के हौशले इतने बुलंद हैं कि वे कवरेज करने वाले सीधे साधे पत्रकारों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते इतना ही नहीं लूट व हत्या की धमकी मारपीट अभद्रता करने से भी नही चूकते तो वहीं कुछ पत्रकार इन जुआरियों व अबैध कारोवारियों से अबैध बसूली का भी दवाव बनाते हैं जिसके चलते नोक झोंक हो जाती है और मामला गंभीर रूप ले लेता है किंतु इन भृष्ट पत्रकारों की बजह से कभी कभी ईमानदार पत्रकारों को भी दबंगो की दबंगई का शिकार होना पड़ जाता है ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया उत्तर प्रदेश के महोबा जिला के मझलवारा गांव में जहां एक पत्रकार को जुआरियों का विरोध करना महंगा पड़ गया।
आइए बता दें क्या है पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मझलवारा गांव निवासी पवन रावत ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि वह केकेडी न्यूज व् सीन्यूज़ चैनल का जिला संवाददाता है रोजाना की भांति वह अपने कामकाज से निपट कर रविवार की दोपहर अपने गांव जा रहा था तभी हरिजन बस्ती के पास पहले से ही घात लगाए बैठे खलक यादव ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए बाइक के नीचे पटक दिया इसके बाद बेरहमी से मारपीट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसकी जेब में पड़े ₹800 के अलावा मोबाइल भी छीन लिया और चैनल की माइक आईडी भी तोड़ दी। शोर शराबा सुन आसपास मौजूद लोग बीच बचाव के लिए दौड़ पड़े तो दबंग कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला घटना से पीड़ित पत्रकार का परिवार वेहद दहशतजदा है वही तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।