उत्तर प्रदेश में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियां व अबैध कारतूसों का अबैध कारोवार जोरों पर -पुलिस ने फिर शस्त्र सुशोभित अपराधी को पकड़ा-विकाश पर व्यय धनराशि का असर शून्य-लोग अबैध कारोवारों से जुटा रहे जीविका
उत्तर प्रदेश में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियां व अबैध कारतूसों का अबैध कारोवार जोरों पर -पुलिस ने फिर शस्त्र सुशोभित अपराधी को पकड़ा-विकाश पर व्यय धनराशि का असर शून्य-लोग अबैध कारोवारों से जुटा रहे जीविका
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों का संचालन वेखौफ़ जारी है जिसके परिणाम स्वरूप अपराधियों को अबैध तमंचे सुगमता पूर्वक प्राप्त हो रहे हैं तो वहीं कारतूसों की काला बाजारी भी चरम पर है जिसके चलते अबैध शस्त्र व कारतूस दौनों ही बड़ी ही सुगमता पूर्वक प्राप्त हो रहे हैं फिर यही अबैध कारतूस व तमंचे बड़ी बड़ी आपराधिक घटनाओं में सोने में सुहागे का काम वर्षों से करती आ रही है इसी क्रम में दिनाँक 13.09.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शस्त्रो की बरामदगी/शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक खरेला श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा गठित टीम उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी गुलाब पुत्र हरचरन राजपूत, नि0ग्राम जरौली थाना खरेला जनपद महोबा को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत कर मानननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इस तरह प्रदेश में वेरोजगारी गरीवी तंगहाली इस तरह बढ़ गयी है कि अब लोग तरह तरह के अबैध कारोवारों को संचालित कर अपनी जीविका चलाते देखे जा रहे हैं जो प्रदेश के लिए वेहद खतरा का विषय बना हुआ है ।
सरकार द्वारा व्यय की गई धनराशि का असर जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है ।लोग आज भी दयनीय हालत में जीवन यापन करते देखे जा रहे हैं।