उत्तर प्रदेश जिला सोनभद्र की रितु सोनी को मिसस यू पी 2021 जीतने पर भारतीय सोनी समाज संगठन की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई

उत्तर प्रदेश जिला सोनभद्र की रितु सोनी को मिसस यू पी 2021 जीतने पर भारतीय सोनी समाज संगठन की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई
भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष राम लखन सोनी पत्रकार पनवाड़ी जिला महोबा उत्तर प्रदेश की ओर से

आपने स्वर्णकार समाज का नाम रोशन करके यह दिखा दिया है स्वर्णकार समाज भी किसी से पीछे नहीं राम लखन सोनी

सोनभद्र-लखनऊ में पहली बार हुए टैलेंट इवेंट गोल्ड मेडल अवार्ड का फाइनल राउंड में जनपद सोनभद्र की रितु सोनी मिसेस यूपी 2021 का खिताब जीतकर विजयी रही। कार्यक्रम एवं इवेंट आयोजक अंकित शर्मा के इस शो की जज इंटरनेशनल क्वीन नाज जोशी और उनकी टीम रही।
ज्ञात हो कि मिसेज यूपी 2021 का ख़िताब सोनभद्र की दुद्धी निवासी रितु सोनी को मिला । कई प्रतिद्वंदियों के बीच रितु सोनी के नाम की घोषणा होते ही प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। दुद्धी जैसे छोटे से जगह से ताल्लुक रखने वाली रितु सोनी दो बार से मिसेज बनारस भी रह चुकी हैं। मिसेज बनारस बनने के बाद दुद्धी में भी सोनी ने सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को जागरूक किया। इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली लड़कियों एवं महिलाओं के लिए मार्गदर्शन का भी कार्य किया था। लगन के साथ बड़ी उपलब्धि पाकर रितु सोनी काफी खुश हैं।इसके लिए वे अपने पति सुजीत कुमार सोनी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए बोलीं कि मेरी मेहनत और उनके सपोर्ट से ही सबकुछ सम्भव हो पाया है। आगे भी और मेहनत के साथ कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने का निर्णय लेते हुए आपने स्वर्णकार समाज का नाम रोशन किया है इसके लिए भारतीय सोनी समाज संगठन सदैव आपका आभारी रहेगा संगठन अध्यक्ष राम लखन सोनी पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *