विकासखंड चरखारी ग्राम पंचायत सुपा का भ्रमण दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय पूर्व माध्यमिक बा प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक शौचालय खेल के मैदान की जमीन आयुष्मान कार्ड कैंप आदि का निरीक्षण किया

चंद्रपाल

महोबा डीएम सत्येंद्र कुमार ने विकास कार्य का लिया जायजा दिनांक 16 सितंबर 2021 डीएम सतेंद्र कुमार ने विकास कार्यों का जा जा लेने के उद्देश्य से विकासखंड चरखारी ग्राम पंचायत सुपा का भ्रमण दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय पूर्व माध्यमिक बा प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक शौचालय खेल के मैदान की जमीन आयुष्मान कार्ड कैंप आदि का निरीक्षण किया बता दे की 30 सितंबर तक जिले भर में आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं सुपा आयुष्मान कैंप के निरीक्षण मैं वहां की एएनएम चंद्र लता अनुपस्थित पाई गई जिसको लेकर उनका वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए यहां पर 2727 कार्ड बनने हैं जिसमें से अभी तक 1158 कार्ड बने हैं सुपा में पंचायत भवन तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक की कैंपस में बने हैं यहां की निरीक्षण मैं विद्यालय मैं जलभराव तथा बच्चों को ड्रेस का वितरण ना होना विद्युत कनेक्शन व इनवर्टर की व्यवस्था ना होना इसको लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और वीडियो चरखारी प्रशांत कुमार को पंचायती राज एक्ट की धारा पंचानवे जी के तहत प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए कहा की डीएसए से बात कर बच्चों को ड्रेस जूते मोजे आदि का वितरण कराया सुनिश्चित करें समुद्र शौचालय का निर्माण असंतोष जनक पाय जाने पर डीएम ने वीडियो को निर्देश दिए की एस्टीमेट मैं किए गए प्रावधान किए गए कार्यों की जांच कर भुगतान की तुलना करें यदि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिले तो तत्काल सचिव व प्रधान पर एफ आई आर दर्ज कराएं इसी दौरान उन्होंने सुपा चौकी प्रभारी को निर्देशित किया यहां संचालित कबूतरा ढेरों पर तुरंत कार्रवाई करें और अवैध शराब के निर्माण पर तत्काल रोक लगवाएं खेल के मैदान के लिए प्रस्तावित जमीन को देखा और वीडियो से कहा कि इसका प्रस्ताव तैयार कर कार्य निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें मौके पर मौजूद लेखपाल को निर्देश दिए कि पूरी पंचायत में जहां भी सरकारी जमीन अवैध कब्जे है उसको मुक्त कराएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *