सांप के काटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत,सपेरे ने सांपों को पकड़ा
*सांप के काटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत,सपेरे ने सांपों को पकड़ा*
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- जनपद महोबा के ग्राम मुढारी निवासी धर्मजीत रैकवार के पांच वर्षीय पुत्र बिहान उर्फ़ रानू को दिन मे खेलते समय अचानक किसी अज्ञात जहरीले कीड़े ने काट लिया और कीड़े के काटने के तीन घंटे बाद इलाज के लिए महोबा जाते समय रास्ते में ही छोटे बच्चे की मौत हो गई। इलाज मे देरी होने का कारण चूहें के काटने के असमंजस मे रहने की वजह रहीं। कुछ देर बाद परिजनों ने सांप को देखा तो पुष्टि की गई कि चूहें से नहीं बल्कि सांप के काटने से लड़के की मौत हुई है।अचानक मौत होने से परिवार के लोग सदमे और दहशत में थे जिसके चलते आज सपेरे को बुलाया गया और जब तलाश की गई तो दो बड़े साँपो को पकड़ा गया।