राठ सीएचसी के लैब टेक्नीशियन पर आशा कार्यकत्रियों ने लगाया अभद्रता करने का आरोप

राठ सीएचसी के लैब टेक्नीशियन पर आशा कार्यकत्रियों ने लगाया अभद्रता करने का आरोप।
हमीरपुर जनपद की राठ सीएचसी में मातृत्व दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की रक्त जांच हेतु पहुंची आशा बहुओं के साथ लैब टैक्नीशियन ने अभद्रता की।जिसके आक्रोशित आशाओं ने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
ग्राम लींगा की ममता, कुल्हेडा की उमा, अतरौलिया की क्रांति व शिवरती यादव सहित अनेकों आशा बहुओं ने बताया कि आज मातृत्व दिवस पर वे अपने-अपने गांव की गर्भवती महिलाओं को लेकर उनकी रक्त जांच सहित अन्य जांचों के लिये आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित लैब में गई।जहां मौजूद लैब टैक्नीशियन बीएन नागर ने गर्भवती महिलाओं के रक्त का सैम्पिल लेकर सभी का रक्त आपसे में मिलाकर रख दिया।जिसे देखकर उन्होंने अपनी अपनी महिलाओं के रक्त की जांच का रिकार्ड मांगा तो उसने वगैर जांच किये ही रिकार्ड दे दिये।जिसपर नौ माह तक अपने गर्भवती की देखभाल करने के बाद उनके स्वस्थ से खिलवाड़ होता देख उन्होंने उसका विरोध किया।जिससे वह अभद्रता करने लगा।जिसकी शिकायत आशा बहुओं ने स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक से कर कार्यवाही की मांग की।
अधीक्षक डॉ0 अजय चौरसिया ने बताया कि उन्होंने उसे महिलाओं की रक्त जांच से हटाकर कोरोना जांच में लगाते हुये उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *