गणपति वंदना

🙏 गणपति वंदना 🙏

गौरीनंदन बालगणपति
सिद्धिविनायक तुम्हें नमन,
एकदंत गजकर्ण गजानन
महागणपति तुम्हें नमन,

मंगलमूरति मूषक वाहन
हे प्रथमेश्वर तुम्हें नमन,
वक्रतुंड अवनीश बुद्धिप्रिय
बुद्धि विधाता तुम्हें नमन,

क्षेमंकरी हे नादप्रतिष्ठिति
शुभगुणकानन तुम्हें नमन,
वीरगणपति वरदविनायक
विघ्न-विनाशक तुम्हें नमन,

स्वरचित ✍️
हर्षिता शुक्ला
भक्तमालीधाम कुरसी
जनपद सीतापुर उ.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!