कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अधिकारी आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में डिफाल्टर होने से बचें- डीएम
महोबा, 10 सितंबर 2020 कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने सीडीओ हीरा सिंह के साथ जनपद में किये गए विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की मासिक समीक्षा की।
इस अवसर पर डीएम ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और शासन की साफ छवि को बरकरार रखें।ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे सरकार की छवि धूमिल हो।उन्होंने कहा कि अधिकारी गण सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू करने में विशेष ध्यान दें।उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं को पारदर्शिता से क्रियान्वित करें और व्यक्तिगत लाभ के चलते लाभार्थियों को कार्यालय के चक्कर न लगवाएं।
बैठक में पीडब्ल्यूडी और आरईएस के अधिशाषी अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्यों में समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा पूरे हो चुके निर्माण कार्यों को तत्काल हैण्डओवर करें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनायी गयी सभी सड़कों की जांच कर आवश्यकता के अनुसार मरम्मत करायी जाए।जलसंस्थान और जलनिगम के अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि जनपद की सभी पेयजल परियोजनाऐं पूरी क्षमता से संचालित की जाएं।सभी गौशालाओं में सर्दी से पहले शेड बना लिए जाएं ताकि गौवंश ठंड में प्रभावित न हो।इसको लेकर डीएम ने कहा कि शासन के सख़्त निर्देश हैं कि कोई भी गौवंश सर्दी, भुखमरी आदि का शिकार होता है तो जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाही होगी।जिन पशु पालकों ने अपने जानवर खुले छोड़ रखे हैं उन पर एफआईआर दर्ज कराएं।अधिकारीगण आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में डिफाल्टर होने से बचें और शिकायत के निस्तारण में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें।
कोरोना महामारी को लेकर डीएम ने चेताया कि जनपद में कोविड 19 के केस छः सैकड़ा पार कर चुके हैं।इससे बचने के लिए किसी भी प्रकार की चूक न होने दें।सभी अधिकारी/ कर्मचारी ऑफिस को नियमित रूप से सेनेटाइज करायें, मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्य करें।साथ ही आगन्तुकों को कोरोना के प्रति जागरूक करें और आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड करायें।उन्होंने जन सामान्य को आगाह करते हुए कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें और कोरोना वाइरस से बचने के लिये पूरी सावधानी बरतें।
बैठक में सीएमओ डॉ एम के सिन्हा, डीडीओ आरएस गौतम, पीडी डी एन पांडेय, डीसी एनआरएलएम सत्यराम यादव, डीडी एजी जी राम, डीएओ वीपी सिंह, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए एमपी सिंह, डीएसओ सत्यप्रकाश शाक्य, खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
*सूचना विभाग द्वारा जनहित में जारी*