अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना- 50 हजार रुपए व जेवरातों पर किया हाथ साफ -पुलिस की निष्क्रियता के चलते 1987 से चोरियों का सिलसिला जारी-चोरों के हौशले बुलंद

अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना- 50 हजार रुपए व जेवरातों पर किया हाथ साफ -पुलिस की निष्क्रियता के चलते 1987 से चोरियों का सिलसिला जारी-चोरों के हौशले बुलंद
रिपोर्ट-चंद्रपाल अनुरागी
सुगिरा/महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के सुगिरा गाँव में चोरों के आगे कानून के हाथ बौने ही सावित नहीं हो रहे हैं बल्कि चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए है चैलेंज देने से भी नहीं चूक रहे हैं।
जुगल किशोर जु मंदिर मूर्ति काण्ड सहित्य अन्य कई चोरियां आज पुलिस के लिए अनबूझी पहेलीं बनी हुई हैं।
जुगल किशोर मूर्ति काण्ड 1987 से आज तक एक रहस्यमयी पहेली बनी है जो सुलझने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
पिछली चोरी की वारदातों को तो पुलिस खोल नहीं सकी कि चोरों ने पुलिस को चैलेंज देते हुए फिर एक चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।
घटना क्रम में आपको बता दें कि रहमान निवासी सुगिरा थाना कुलपहाड़ जिला महोबा उत्तर प्रदेश ने मीडिया को बताया कि बीती रात कुछ अज्ञात चोर उसके घर में पीछे की ओर से रात्रि 12 बजे करीब घुस गए व 50 हजार रुपए नगद एवं वहुमूल्य जेवरातों को चोरी कर ले गए ।
लगातार चोरी की घटनाओं से गाँव में दहसत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *